करंट की चपेट में आये दो मोर, एक मरा

aaa-पीयूष राठी- केकड़ी। बुधवार सांय शहर के कोटा रोड़ पर लगी विद्युत विभाग के डीपी पर से जा रहे तारों के करंट की चपैट में आये दो राष्ट्रीय पक्षी मोर गंभीर रूप से झुलस गये। झुलसे मोरों में से एक की मौके पर की मृत्यु हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों मोर डीपी के उपर बैठे थे कि अचानक तेज धमाके के साथ डीपी पर स्पार्किंग होती दिखी तो पता चला कि दोनों मोर करंट की चपैट में आ गये हैं। दोनों ही मोर नीचे जमीन पर आ गिरे जिनकी आस-पास के लोगों ने खेर खबर ली तो पता चला कि एक की मृत्यु हो चुकी हैं। मौके पर उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दी जिसके बाद घायल मोर का उपचार करने के लिये चिकित्साकर्मी मोहन लाल मौके पर पहुंचे और इलाज शुरू किया तथा दूसरे मृतक का शव वन विभाग द्वारा कब्जे में लिया गया।

धूमधाम से मनाया जनमाष्ठमी पर्व
imageशहर में कृष्ण जन्माष्ठमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। जनमाष्ठमी के चलते शहर के सभी मंदिरों में सुबह से ही रौनक देखने को मिली। भक्तजनों ने भी इस अवसर पर व्रत-उपवास रख कर कृष्णभक्ति में डूबे देखा गया। इसके साथ ही शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान कृष्ण सहित अनेक देवी देवताओं की झांकिया सजाई गई जिनके दर्शन करने शहरवासियों का हूजूम देखने को मिला। लक्ष्मीनाथ मंदिर,तेलियान मंदिर,खटीकान मंदिर,बिजासण माता सहित अनेकों मंदिरों में तो विद्युत रोशनीयों सहित भगवान का सुंदर श्रंगारित रूप देखते ही बन रहा था। इसके साथ ही सभी मंदिरों में सुबह से ही कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें धर्मप्रेमियों ने जमकर हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!