जिला कलेक्टर वैभव गालरिया ने शुक्रवार को कलेक्टेªट के सभागार में जनसुनवाई के दौरान 22 प्रकरणों की सुनवाई कर परिवादियों को राहत प्रदान की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सुनवाई के अधिकार का पूरा फायदा आमजन को मिले इसके लिए सुनवाई के परिवादों का शीघ्र निराकरण कर उन्हें सूचित भी किया जाना चाहिए। जनसुनवाई के दौरान पेंशन, अतिक्रमण, बीपीएल कार्ड बनवाने, भूमि नियमन, मुआवजा राशि की मांग, विद्युत कनेक्शन, विकलांगता भत्ता, डेयरी बूथ आवंटन की मांग सहित विभिन्न प्रकरणों को संबधित विभागों को सौंपकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए।