ब्यावर में तेजा मेला 13 सितम्बर से भरेगा

beawar-logoब्यावर। ब्यावर उपखण्ड का सबसे बड़ा तेजा मेला आगामी 13 से 15 सितम्बर तक तेजा चौक एवं सुभाष उद्यान ब्यावर में आयेाजित किया जाएगा। आयुक्त नगरपरिषद प्रकाश चन्द जैन के अनुसार नगर परिषद ब्यावर के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस विशल मेला में हजारों की तादाद में मेलार्थी भाग लेते हैं, जिनके लिए नगरपरिषद द्वारा विभिन्न विभागांे के सहयोग से विभिन्न व्यवस्थाओं को अंज़ाम दिया जाता है।

मेलास्थल सुभाष उद्यान में अस्थायी दुकान लगाने हेतु करना होगा आवेदन
आयुक्त श्री जैन के अनुसार नगरपरिषद की ओर से आयोजित होने वाले इस ब्यावर के सुभाष उद्यान मेला स्थल में लगने वाली अस्थाई दुकान लगाने वाले व्यक्तियों को दुकानों आवंटन किया जाएगा। इसमें कॉर्नर की अस्थाई दुकानों का ऑक्शन (नीलामी) व शेष अस्थायी दुकानों का आवंटन , आवंटन समिति द्वारा लॉटरी पद्धति से परिषद भवन में किया जाएगा। लॉटरी में नम्बर आने पर इच्छुक व्यक्ति कोे उसी समय उपयुक्त राशि परिषद कोष में जमा करानी होगी । दुकान का उपयोग प्रार्थनापत्रा मंे वर्णित वस्तु की बिक्री हेतु ही किया जा सकेगा। शर्ताे का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर दुगनी राशि वसूल की जाएगी। लॉटरी में शामिल होने केलिए प्रत्येक आवेदक को आवेदन शुल्क 200 रूपये एवं पहचान पत्रा की छाया-प्रति प्रस्तुत करनी होगी तभी लॉटरी में शामिल किया जाना सम्भव हो सकेगा।

मेला समिति की बैठक सम्पन्न
आयुक्त नगर परिषद प्रकाश चन्द के कक्ष में 27 अगस्त को तेजा मेला समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें संयोजक दलपतंिसंह मेवाडा, सदस्य सर्वश्री बिरदा सिंह रावत, कन्हैयालाल सोनी एवं श्रीमती राजेश्वरी यादव व श्रीमती रेणु दगदी ने भाग लिया। समिति सदस्यों ने मेला को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने केलिए नगरपरिषद की ओर से होनेवाली विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में परस्पर चर्चा की गई तथा सुभाष उद्यान के सौन्दर्यीकरण, मेला ग्राउण्ड के मानचित्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद प्रतियोगिताओं, अतिथि आमंत्राण, पुस्स्कार वितरण, जलपान, विद्युत, रंगरोगन, आसपास की सड़कों की मरम्मत, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, विभिन्न की जाने वाली वसूलियों, बाबा रामदेव मेला आयोजनार्थ आर्थिक सहयोग, उप समितियों के गठन, स्मारिका व मेला प्रसारण आदि केा लेकर आवश्यक चर्चा की गई । साथ ही मेला समिति की आगामी बैठक 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजेे आहूत किये जाने का भी निर्णय लिया गया।

जवाजा में जनसुनवाई दौरान 8 प्रकरण निस्तारित
ब्यावर। पंचायत समिति जवाजा मुख्यालय पर शुक्रवार को एसडीओ ईश्वरसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में की गई उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में 4 प्रकरण पेंशन संबंधी, 2 – 2 प्रकरण राजस्व तथा विद्युत विभाग के निस्तारित कर संबंधित परिवादियों को राहत दीगई।
विकास अधिकारी केसर सिंह रावत ने बताया कि जनसुनवाई में कार्यवाहक तहसीलदार ब्यावर कैलाश नायक सहित अन्य विभागीय अधिकारियेां ने मौजूद रहकर जनसुनवाई संबंधी प्रकरणों का निस्तारण कराया। उन्होंने बताया कि आज आगामी जनसुनवाई हेतु 5 प्रकरण इन्द्राज़ किये गये इनमें विद्युत संबंधी तीन तथा जनस्वास्थ्य व अभियांत्रिकीविभाग व राजस्व विभाग संबंधी एक-एक प्रकरण शामिल हैं।

error: Content is protected !!