अजमेर। नाबालिग से बलात्कार के आरोपी आसाराम के खिलाफ पुरे देश की तरह अजमेर में भी लोगो का गुस्सा अब परवान चढ़ रहा है। शनिवार को एनएसयुआई छात्र संगठन ने आसाराम के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला जलाया। राजकीय महाविधालय के बाहर आसाराम की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी छात्रो की मांग थी की आसाराम भले ही संत के वेश में रहता है लेकिन उस पर लगे आरोप उसकी सच्चाई बयान कर रहे है इसलिए आसाराम को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। नाराज छात्रो ने आसाराम के पुतले पर गुस्सा निकलते हुए पहले उसे जमकर पीटा और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। एनएसयुआई नेताओं ने आरोप लगाया की आसाराम नाबालिक के साथ कुकर्म करने के बाद मुंह छुपाते हुए घूम रहे है इसलिए उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिये। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है की यदि आसाराम को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया तो सड़को पर उतरकर उग्र आन्दोलन किया जाएगा
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/08/aasaram-putla.jpg)