अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज वार्ड 2 स्थित दयानन्द कॉलोनी, मानसरोवर कॉलोनी तथा वार्ड 53 स्थित राजीव कॉलोनी व आंतेड़ माता रोड़ पर सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इन सड़कों के निर्माण के लिए विधायक कोष से 8.20 लाख रू. स्वीकृत किये गये है। देवनानी ने बताया कि दयानन्द कॉलोनी में हनुमान मंदिर वाली गली तथा मानसरोवर कॉलोनी में एडवोकेट सोमदत्त यादव के पास वाली गली में सड़क निर्माण नहीं होने से क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा हो रही थी। यहां पर सड़क निर्माण प्रारम्भ कराये जाने पर क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक देवनानी को साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया गया।
इसी प्रकार आतंेड़ माता रोड़ पर पूनमजी के पास की सड़क एवं राजीव कॉलोनी में सड़कों का निर्माण नहीं होने से क्षेत्रवासियों को हो रही असुविधा से राहत दिये जाने के लिए सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ कराया गया।
विकास कार्यो के शुभारम्भ के अवसर पर सीताराम शर्मा, रमेश सोनी, सोमदत्त यादव, दयालराम सवासिया, अशोक शर्मा, राजू कुमावत, सुरेन्द्र उबाणा, रामचरण विजय, अरविन्द पाराशर, संजय लढा, सत्यनारायण प्रजापति, रामकिशन गुप्ता, अमित वैष्णव, रामस्वरूप जांगीड़, सुरेन्द्र कच्छावा, परमेश्वर पारीक, छगन तुन्दवाल, अजय विशनावत, विनोद, मनोज परिहार, मूलचंद, पूनमचंद भाटी, गोपाल पंवार, विनीत पंवार आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
अजमेर उत्तर की क्षतिग्रस्त सड़को का का शीघ्र निर्माण कराने की रखी मांग
अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज जिला कलक्टर एवं कार्यकारी अध्यक्ष अजमेर विकास प्राधिकरण से मुलाकात कर अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़को का शीघ्र निर्माण करवाकर शहरवासियों को राहत दिलाने की मांग रखी।
देवनानी ने बताया कि उनके विधान सभा क्षेत्र की फायसागर रोड़, पुष्कर रोड़, माकड़वाली रोड़, गौरव पथ, हरिभाउ उपाध्याय नगर आदि सड़के वर्तमान में भारी दुर्दशा का शिकार है जिससे क्षेत्रवासियों का इन मार्गो से गुजरना मुश्किल हो रखा है। उन्होंने इस सम्बंध में गत दिनों राजस्थान विधान सभा में भी विषय उठाकर सरकार का ध्यानाकर्षण करने का प्रयास किया था।
उन्होंने कलक्टर से यह भी आग्रह किया कि इन सड़कों के निर्माण में यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि जहंा पर बारिश का पानी भरता हो उन स्थानों से पानी निकासी की व्यवस्था करते हुए वहां पर सीमेण्ट की रोड़ बनायी जाऐ साथ ही पुष्कर रोड़ पर पाईप लाईन के लीकेज के कारण बार-बार नीचे बैठकर क्षतिग्रस्त होने वाली सड़क का समाधान निकालकर सड़क निर्माण कराया जाऐ जिससे स्थायी एवं मजबूत सड़कों का निर्माण हो सके।
चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए एस.पी. से की मुलाकात
अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज जिला पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव से मुलाकात कर थाना क्रिश्चयनगंज क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए चोरो पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए पुलिस की सर्तकता व गश्त बढ़ाते हुए आवश्यक कदम उठाने की मांग की।
देवनानी ने कहा कि उन्होंने गत दिनों राजस्थान विधान सभा में भी इस क्षेत्र में चोरों, अपराधियों के बढ़ते हौसलों का जिक्र करते हुए क्षेत्रवासियों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए सरकार का ध्यानाकर्षण किया था, परन्तु कल एक ही क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी की वारदातें पुलिस की सक्रियता पर प्रश्नचिन्ह लगाती है।