मदस विवि में सेवास्तम्भ का आन्दोलन 41वें दिन भी जारी

20130902_135956[1]अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में किये गये विष्वासघात के खिलाफ दिनांक 24.07.13 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 02.09.13 सोमवार को 41वे दिन भी जारी रहा । धरने पर आज महासंघ के श्री महेष यादव व श्री संतोष कुमार बैठे ।
आज 41वे अखिल राजस्थान अजा/अजजा/पिछडी जाति, अधिकारी-कर्मचारी, सयुक्त महासंघ जिला शाखा अजमेर का ग्यारह सदस्य षिष्टमण्डल ने कुलपति प्रो. रूपसिंह बारेठ से मुलाकात की षिष्टमण्डल मे श्री टीकम मीणा, श्री सूगर सिंह, जवाहर स्कूल,अजमेर, श्री बी.एल मेहरडा, जी.आर मीणा आरपीएससी, श्री आर.एल.मीणा, श्री ओ.पी.सोलंकी,श्री निरजंजन कुमार, ओसवाल स्कूल अजमेर, श्री धर्मपाल सिंह जाटव, श्री संतोष कुमार, श्री राजेन्द्र कुमार, श्री विवेकानंद, पीडब्लूडी से शामिल थें प्रतिनिधि मण्डल ने कुलपति को पत्र सौप कर जल्द से जल्द रिव्यू डी.पी.सी. के आदेष जारी करने का आग्रह किया साथ ही उन्होने कुलपति महोदय को चेताया कि यदि दिनांक 17.09.13 तक डी.पी.सी के आदेष जारी नही किये गये तो दिनांक 18.09.13 से उनके द्वारा भी सेवास्तम्भ के समर्थन मे आन्दोलन किया जावेगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी विष्वविद्यालय प्रषासन की होगी । प्रतिनिधि मण्डल ने इस बात पर आक्रोष जाहिर किया कि 41दिन के उपरांत भी रिव्यू डी.पी.सी तैयार नही की गई है। जबकि प्रदेष मे सभी विभागों मे मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत के निर्देषानुसार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी पूरी कर कर्मचारियों को डी.पी.सी. का लाभ दिया जा चुका है।
20130902_105650[1] (1)कुलपति महोदय से मुलाकात के उपरांत धरना स्थल पर प्रतिनिधि मण्डल ने सेवास्तम्भ के द्वारा दिनांक 24.07.13 से गांधीवादी तरीके से चलाये जा रहे आन्दोलन के लिए प्रसंषा की तथा मौजूद कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुये नारेबाजी की, सेवास्तम्भ के अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा ने महासंघ के द्वारा दिये गये समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया ।
आज दिनांक 02.09.2013 को धरना स्थल पर श्री प्रदीप पुरोहित, श्री राकेष भूषण शर्मा, श्री रतन लाल शर्मा, श्री भूप सिंह मीणार्, श्री रामधन मीणा, श्री रूप सिंह मीणा, श्री राजकुमार खाडें, श्री के, एल. मीणा, श्री आर.एल. डाबरिया, श्री मुकेष लखन, श्री मुकेष मीणा, श्री परमानन्द, श्री नीरज पंवार, श्री दुर्गाषंकर मीणा, श्री राजू सिंह,एवं श्री प्रेम जोनवाल सहित 55 कर्मचारियों द्वारा उपस्थित होकर समर्थन प्रदान किया गया
अध्यक्ष भूप सिह मीणा ने कहा जब तक प्रबन्ध मण्डल की बैठक 2010 के निर्णयानुसार रिव्यू डी.पी.सी. के आदेष जारी नही किये जाते है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा ।

error: Content is protected !!