प्रशासन की लापरवाही, सडकों पर लगता जाम

kishangarh samachar-राजकुमार शर्मा- मदनगंज-किशनगढ। पुरानी मील चौराहे के पास सीसी सडक निर्माण हेतु शनिवार को जेसीबी से खोदी गई सडक यातायात के भारी दबाव के चलते समस्या का सबब बनी हुई है। गौरतलब हो कि सावर्जनिक निर्माण विभाग द्वारा पुरानी मील चौराहे से हाऊसिंग बोर्ड तक सडक निर्माण के प्रथम चरण के तहत पानी भराव वाले स्थान पर सीसी सडक निर्माण का कार्य प्रारभ किया था। शनिवार को पुरानी डामर सडक को खोदकर दोनों तरफ मिटटी की दिवार लगाकर यहा से यातायात बन्द कर दिया था एक तरफ से यातायात के आने जाने एव ं चौराहा होने से दिन भर वाहनों के जाम लगे रहने से राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पडा साथ ही आगें के सफर में भी जगह जगह गढढे होने से परेशानी में बढोतरी होती नजर आई। इस सबन्ध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारीयों से बात करने पर विद्युत और टेलीफोन लाईन के दुरूस्तिकरण के बाद आज से सडक निर्माण कार्य प्रारभ होने की बात कही गई परन्तु इन सब में गौर करने लायक बात यह है कि अगर यह विभाग किशनगढ के हदय स्थल में बसे मुय सडक पर इस प्रकार उदासीनता बरतता हुआ काम करता है तो अन्य स्थानो पर तो इसे कई दिन लग सकते है जब कि किशनगढ के मुय मेलों का आयोजन शीघ्र ही होने वाला है तब तक यह काम पूरा कर पायेगें इसमें संशय ही नजर आता है।

error: Content is protected !!