महर्षि दधीची का तीन दिवसीय जयन्ति समारोह 11 से

kekri samacharकेकड़ी। स्थानीय दाधीच ब्राह्मण समाज द्वारा आगामी 11 से 13 सितम्बर तक यहां महर्षि दधीची ऋषि का तीन दिवसीय जयन्ति समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा। इस दौरान कई सांस्कृतिक, धार्मिक व खेलकूद की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेगी। सभी कार्यक्रमो के सफल आयोजन के लिये समितियों का गठन किया गया है। समाज के अध्यक्ष कृष्णगोपाल शर्मा ने बताया कि जयन्ति महोत्सव के दौरान 11 सितम्बर को रात्रि आठ बजे से यहां जूनिया गेट के पास स्थित दाधीच शिव बगीची में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसमें समाज के बालक-बालिकओं द्वारा कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। 12 सितम्बर को रात्रि आठ बजे से बगीची में सुन्दर काण्ड के पाठ का आयोजन होगा तथा 13 सितम्बर को महर्षि दधीची ऋषि की जयन्ति धूमधाम से मनाई जायेगी। जयन्ति पर्व का शुभारम्भ 13 सितम्बर को सुबह हवन पूजन के साथ होगा, दोपहर में समाज की सभा का महा अधिवेशन आयोजित किया जायेगा। इस महा अधिवेशन में समाजोत्थान के विभिन्न मुद्दो पर विचार विमर्श के साथ समाज के मैधावी छात्र-छात्राओ और विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर समाज के सामूहिक भोज का आयोजन भी रखा गया है।
लायन्स क्लब ने किये गणवेश वितरित
मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम गंलगांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों को लायन्स क्लब द्वारा गणवेश वितरित किये गये। लायन्स क्लब के पीआराओ जगदीश फतेहपुरिया ने बताया कि इस अवसर पर बढ़ते प्रदुषण पर जागरूकता जाने के मकसद से विद्यालय में ध्वनी,वायु व जल प्रदुषण पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रियंका रेगर प्रथम,रीना रेगर द्वितीय तथा प्रिया वैष्णव तृतीय स्थान पर रही जिन्हे पुरूस्कृत भी किया गया। इसके साथ ही अध्यापिका मिनाक्षी जांगिड एवं भारती मीणा को भी उत्कृष्ठ कार्य हेतु मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायन्स क्लब अध्यक्ष सीमा चौधरी,ला.पुरूषोतम गर्ग,ला.राकेश जैन,ला.कैलाश जैन,ला.राजकुमार रांटा उपस्थित थे। इसके साथ ही मीना वर्मा,सुमित्रा लोधा,अनिता जैन,कैलाश जैन व सुनिता जैन का भी विशेष योगदान रहा।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!