11 सितबर को होने वाली मेराथन दौड की तैयारीयां

v1मदनगंज-किशनगढ। स्वामी विवेकानन्द शार्दशती समारोह समिति के तहत होने वाले कार्यक्रमों की श्रृखला में 11 सितबर को होने वाली मेराथन दौड की व्यवस्थात्मक बैठक बालाजी बगीची के पास स्थित आदर्श विद्या मंदिर में संयोजक लक्ष्मीनारायण सोनगरा के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के सह संयोजक अभिषेक पारिक ने बताया कि भारत जागो मेराथन दौड किशनगढ के इतिहास में पहली बार होने जा रही है जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु के युवा सैकडों की सयंा में भाग लेगें। इस हेतु किशनगढ की सभी प्रमुख स्कूलो, महाविद्यालयों, नवयुवक मण्डल, सामाजिक संगठनों को विशेष रूप से आमत्रिंत किया गया है। बैठक में सभी को विभिन्न जिमेदारीयां दी गई। आयोजित बैठक में सुनील दरडा, अश्वनी परिहार, श्रीकांत दरगड, अभिषेक विजयवर्गीय, सग्रामं सिंह, महेन्द्र लक्षकार, बिरदीचन्द मालाकार, मुकेश काकडा, अरविन्द पारीक, रवि वैष्णव, दौलत सिंह गुर्जर, मनीष टेलर, हिरालाल जागींड, महावीर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। -राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!