विद्युत निगम ने 625 औद्योगिक कनेक्षन जारी किए

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक कुल 625 औद्योगिक कनेक्षन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है। प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि निगम द्वारा जुलाई माह तक जारी किये गये औद्योगिक कनेक्षनों में 387 कनेक्षन लघु उद्योगों को, 173 कनेक्षन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 65 कनेक्षन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किये गये। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये औद्योगिक कनेक्षनांे में अजमेर जिला वृत में 138, उदयपुर में 91, नागौर में 86, राजसमंद सर्किल में 80, सीकर में 68, भीलवाड़ा में 55, चितौड़गढ़ में 25, अजमेर शहर वृत में 24, झुंझुनूं में 20, डूंगरपुर में 14, प्रतापगढ़ में 12 तथा बांसवाड़ा में 12 औद्योगिक कनेक्षन जारी किये गये।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के एक हजार 475 कनेक्षन जारी –
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि जुलाई माह तक जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग के कुल एक हजार 475 कनेक्षन जारी किये गये हैं जिसमें सीकर में 476, झुंझुनूं में 413, नागौर में 253, अजमेर जिला वृत में 186, भीलवाड़ा में 71, चितौड़गढ़ में 27, अजमेर शहर वृत में 26, राजसमंद सर्किल में 12, उदयपुर में 7 तथा बांसवाडा में 4 कनेक्षन जारी किये गये।
प्रबंध निदेषक ने बताया कि जुलाई माह तक 29 स्ट्रीट लाईट तथा 101 कनेक्षन मिक्सड लोड के भी जारी किए गए है।

कस्टमर केयर सेन्टर 24 घंटे कार्य करेगा
अजमेर शहर के उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याआंे के समाधान के लिए कस्टमर केयर सेन्टर 24 घंटे खुला रहेगा। जिसका दूरभाष संख्या 2672000 हैं।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि यह सेन्टर राज्य सरकार की विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देष्य से स्थापित किया गया हैं। उन्होंनें विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह अपनी विद्युत संबंधी समस्या उक्त दूरभाष पर दर्ज करवा सकते हैं। यह सेन्टर बिना अवकाष कार्य दिवस के 24 घंटे कार्य करेगा।

error: Content is protected !!