केकड़ी। शहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका मण्डल द्वारा पशु एवं तेजा मेले का आयोजन किया जायेगा। इस मेले का आगाज शनिवार को झण्डे की रस्म के साथ हुआ। नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी शैरसिंह राठौड़ ने बताया कि तेजा एवं पशु मेला 2013 के निर्धारित कार्यक्रमों के तहत शनिवार को चारभुजा मंदिर से पूजा अर्चना करते हुए तेजाजी धाम तक गाजे बाजे के साथ झण्डे का जुलुश निकाला गया। इसके बाद प्रात: 8.15 बजे पशु मेले का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष रतन लाल नायक एवं अधिशाषी अधिकारी तथा पालिका मण्डल सदस्यगणों द्वारा विधित तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना कर झण्डारोपण कर किया गया।
अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि तेजा व पशु मेला 2013 के तहत 9 सितंबर को प्रात: 11 बजे पशु मेला उद्घाटन छापा का कार्यक्रम,11 को रात्रि 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम अबरार इवेन्टस नीमच दल द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा,13 को सांस्कृतिक कायक्रम मरूधरा लोककला मण्डल पाली द्वारा,14 को दोपहर 2 बजे मुख्य उत्सव तेजा दरबार व पगड़ीबंधन पारितोषिक समारोह आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही 15 को ही रात्री में तेजाजी का मारवाड़ी खेल भी आयोजित होगा।
भारत जागो दौड़ को लेकर छात्रों में उत्साह
शहर में आगामी 11 सितंबर को स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह समिति द्वारा आयोजित होने वाली भारत जागो दौड़ प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा हैं।
इस प्रतियोगिता को लेकर राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष चेतन डसाणिया,उपाध्यक्ष प्रकाश मीणा,महासचिव अक्षय कुमार तथा संयुक्त सचिव योगिता शारदा ने महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं से इसमें भाग लेने की अपील की तथा इस संबंध में महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की बैठक भी ली। दूसरी ओर समिति संयोजक किशनलाल चौधरी,लालाराम बैरवा एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रियंक दाधीच ने शहर के निजी विद्यालयों में संपर्क ाकरके छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में भारत जागों दौड़ कार्यक्रम में भाग लेने का आव्हान किया। छात्रा प्रभारी मनीषा खण्डेलवाल ने भारत जागो दौड़ कार्यक्रम को लेकर राजकीय महाविद्यालय,आलोक विज्ञान महाविद्यालय,गुरूकुल कॉलेज की छात्राओं से संपर्क कर उन्हे दौड़ में भाग लेने का न्योता दिया।
चन्द्रकान्ता अध्यक्ष नियुक्त
राजस्थान प्रदेश विमुक्त घुमन्तु,अद्र्धघुमन्तु जाति प्रकोष्ट की जिलाध्यक्ष मनोज कंवर द्वारा केकड़ी ब्लॉक के अध्यक्ष पद पर चन्द्रकान्ता मालावत पत्नि मदन मालावत को नियुक्त किया गया हैं।
लोक शिक्षा केन्द्र प्रभारियों की बैठक आज
साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के तहत लोक शिक्षा केन्द्र प्रभारियों की बैठक आज 8 सितंबर को प्रात: 11 बजे पंचायत समिति सभाभवन में आयोजित की जायेगी। ब्लॉक कार्डिनेटर एस.एन.न्याती ने सभी प्रभारियों को निर्देशित किया हैं कि अगस्त 2013 तक अखबार के बिल व संबधित सभी रजिस्टर लेकर बैठक में उपस्थित हों।
-पीयूष राठी