पायलट 1० को युवा जागृति समेलन को करेगें सबोधित

सचिन पायलट
सचिन पायलट

मदनगंज-किशनगढ। मगंलवार 1० सितबर को अजमेर लोकसभा क्षैत्र का युवा जागृति समेलन भटट मैरिज हाल में सुबह 9 बजे आयोजित किया जायेगाï। शनिवार दोपहर अजमेर लोकसभाध्यक्ष युवा कांग्रेस राकेश शर्मा एडवोकेट ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि समारोह में मुय अतिथि अजमेर सांसद व केन्द्रीय मंत्री कपनी मामलात सचिन पायलट होगें अध्यक्षता प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चांदना करेगें विशिष्ट अतिथि के रूप में मुय सचेतक राज सरकार रघु शर्मा, किशनगढ विधायक नाथू राम सिनोदिया, खादी राज्य मंत्री बाबूलाल नागर, शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अतर , नसीराबाद विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर शिरकत करेगें। शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह चुनावी वर्ष है युवाओं व आम कार्यकताओं में जोश भरने के लिये यह समेलन आयोजित किया जा रहा है। समेलन में सभी कार्यकताओं व पदाधिकारीयों को आम जनता के बीच जाकर यूपीए सरकार की योजनाओं एवं राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताने व अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया जायेगा। प्रेस वार्ता में युवा कांग्रेस के अजमेर युवा कांग्रेस प्रभारी आरिफ कुरेशी, सहप्रभारी मकसूद अहमद, किशनगढ विधानसभा अध्यक्ष कृष्णावतार शर्मा, नसीराबाद विधानसभा अध्यक्ष गुल मौहमद, मंगल गुर्जर, राजेन्द्र शर्मा, चन्द्रप्रकाश चौधरी, सुमेर सिंह चौधरी, सलमान काठड, धीरज शर्मा, इमरान, विवेक शर्मा, जगदीश गोरा, अरविन्द शर्मा, आसीफ छीपा, राकेश सोनी आदि उपस्थित थे।

आडिटोरियम एव प्रदर्शनी हाल का लोकार्पण 10 सितबर को

मदनगंज-किशनगढ। शुक्रवार को मार्बल एसोसिऐशन के सभागार में समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों की एक अतिआवश्यक मिटिंग आडिटोरियम एव प्रदर्शनी हाल के उदघाटन तथा लोकार्पण के समारोह की तैयारी को लेकर आहुत कि गई। सभा का शुभारभ करते हुए एसोसियेशन अध्यक्ष सुरेश टांक ने बताया कि भवनों के उदघाटन कार्यक्रम के लिये केन्द्रीय राज्यमंत्री सचिन पायलट , उद्योग व खान मंत्री राजेन्द्र पारीक व किशनगढ विधायक नाथूराम सिनोदिया ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। आयोजित बैठक में समारोह की तैयारीयों को लेकर विभिन्न कमेटीयों का गठन कर सभी को कार्य करने की जिमेदारी बांटी गई। अन्त में अध्यक्ष टांक ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए समारोह को भव्य बनाने के लिये सभी प्रकार के माकूल इन्तजाम करने की बात कही।”

बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता समेलन
मदनगंज-किशनगढ। खाद्य सुरक्षा बिल बिल सरकार को भोजन की गारन्टि का बिल नहीं अपितु वोटो की गारन्टि का बिल है यह उदगार व्यक्त किये बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने। उन्होने गरीब तबके के लोगों को वोट की ताकत की अहमीयत समझाते हुए सरकार सहित विपक्ष को जमकर कोसा। उन्होने बहुजन समाज पार्टी के प्रणेता बी आर अबेडकर के संविधान की विशेषताओं को बताते हुए बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। पार्टी के प्रदेश महासचिव अमर सिंह बन्शीवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के उत्तरप्रदेश शासन काल की विशेषताओ ंको बताते हुए वर्तमान महंगाई व भृष्टाचार के लिये कांग्रेस सरकार व भाजपा को दोषी मानते बताते हुए पार्टीयों पर परिवार वाद का आरोप लगाया। किशनगढ विधानसभा क्षैत्र में कदम रखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को विशाल कार्यकर्ता समेलन का आयोजन मझेला रोड स्थित जोरावरसिंह हाऊस में करते हुए किशनगढ के पूर्व भाजपा विधायक जगजीत सिंह के पुत्र हिमत सिंह सूर्या बन्ना को अपना उमीदवार घोषित किया है। शुक्रवार की दोपहर आयोजित इस कार्यक्रम में राज के प्रभारी मुरारी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, प्रदेश महासचिव अमर सिंह बन्शीवाल, जिला अध्यक्ष जगदीश बैरवा उपस्थित थे।”
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!