नसीम ने इंटरनेषनल कान्फ्रेंस में भाग लिया

new delhi programme 08-09-2013 (1)new delhi programme 08-09-2013 (2)अजमेर। नेशनल लिटेªसी मिशन अथारेटी मिनिस्ट्री आफ हृयूमन रिसोर्स डवलपमेंट गोर्वमेन्ट ऑफ इण्डिया के तत्वाधान मंे आयोजित इन्टरनेशनल कान्फ्रेन्स अॅान अलाइन्स लिटरेसी, पीस एण्ड डपलवमेन्ट इन साउट ऐशिया की कॉनफेंन्स नई दिल्ली के विज्ञान भवन आयोजित की गई। इसमें राजस्थान की शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने भाग लिया। इस समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी इस समारोह में भारत के चयनित राज्यों के प्रतिनिधियों को साक्षर भारत अवार्ड दिया एवं समारोह का समापन किया। इस कान्फ्रेस में डॅाक्टर एम एम पलम राजू, मानव संसाधन मंत्री, डॉ शशि थरूर, मानव संसाधन राज्य मंत्री, जितिन प्रसाद, मानव संसाधन विकास मंत्रालय राज्य मंत्री, गुलाब फारूक, शिक्षा मंत्री अफगानिस्तान, शिक्षा मंत्री पाकिस्तान, श्रीलंका, मालद्धिप, यूनेस्को, आर भटटाचार्य सचिव स्कूल शिक्षा साक्षरता भारत सरकार, जगमोहन सिंह राजू सयुक्त सचिव साक्षरता एवं भारत के सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रीयों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!