सुराज संकल्प रैली:चार हजार भाजपायी जयपुर जायेगें

bjp logoमदनगंज किशनगढ़। सुराज संकल्प रैली के समापन समारोह मे शामिल होने के लिये किशनगढ़ विधान सभा क्षेत्र से 4००० हजार भाजपाई आज सुुबह 8 बजे जयपुर के लिये रवाना होंगे। मीडीया संयोजक श्याम सुन्दर वैष्णव ने बताया कि किशनगढ़ विधान सभा क्षेत्र के 244 बूथो से बूथ कार्यकर्ता समापन समारोह मे जायेंगे। इस के लिये सोमवार को एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे महामंत्री दीपेन्द्र सिंह मुण्डोलाव, मनोज किशनानी, नरेन्द्र सिंह, गजेन्द्र गुप्ता, इकबाल मंसूरी, अमित अग्रवाल, गंगासिंह शेखवात सहित उपस्थित थे। युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू शर्मा ने बताया की प्रत्येक पंचायत मुयालय पर चौपहीया वाहनो से कार्यकर्ता सुराज संकल्प रैली के समापन मे शामिल होंगे। शहर मण्डल के महामंत्री प्रकाश राठी, प्रदीप वधवा, अध्यक्ष नेमीचन्द जोशी, जिला महामंत्री शभू शर्मा, सभापति गुणमाला पाटनी, सुरेश टांक, राकेश काकडा, मनोहर तारानी, धान्नाराम चौधरी, दिनेश सिंह राठौड, किशनगोपाल दरगड, राजीव शर्मा, अनिल गोयल ने शहरी क्षेत्र के कई बूथो पर सपर्क किया। जयपुर मे सुराज संकल्प रैली के समापन समारोह मे भाजपा के राष्ट्रिय नेता नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रिय अध्यक्ष राजनाथसिंह व पूर्व मुयमंत्री वसुन्धरा राजे सबोधित करेंगे। -राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!