खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्रों की सूचियों का अनुमोदन

अजमेर। नगर-निगम महापौर कमल बाकोलिया की अध्यक्षता में निगम सभागार में आज दोपहर बाद आायोजित विशेष साधारण सभा की बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधीनियम के तहत अजमेर शहरी क्षेत्र में पात्रता रखने वाले व्यक्तियों  की सूचियों का एकमत से अनुमोदन किया गया। महापौर श्री बाकोलिया ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि गत 2 से 8 सितंबर तक अजमेर शहर में वार्डवार लाभान्वितों की सूचियां चस्पा की गई थी, इनमें से एक पर आपत्ति प्रस्तुत हुई है वहीं 40 हजार 368 पात्रता रखने वाले है। साधारण सभा ने उक्त पात्रता सूची का अनुमोदन कर दिया तथा साथ ही इस योजना के तहत वंचित रहे लोगों को भी आगामी चरणों में जोडने की बात कही। इस अवसर पर विभिन्न वार्डो के पार्षदगण, नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हरफूल सिंह यादव, नगर निगम आयुक्त प्रशासन बजरंग सिंह, नगर निगम आयुक्त नारायण लाल मीणा एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!