छात्रावास वार्डन व छात्रों के बीच गतिरोध समाप्त

09-09-13केकड़ी। शहर के अजमेर रोड़ पर स्थित समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में पिछले कई दिनों से छात्रावास अधीक्षक व दलित बच्चों के बीच चल रहा गतिरोध सोमवार को समाज कल्याण विभाग की उपनिदेशक की समझाईश के बाद समाप्त हो गया। समाज कल्याण विभाग की उपनिदेशक विजयलक्ष्मी गौड़ सोमवार को दोपहर बाद अजमेर से केकड़ी पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। इसके चलते गौड़ ने पहले छात्रावास में रह रहे सभी बच्चों से उनकी समस्याऐं पूंछी और पिछले दिनों हुए हंगामें के बारे में पूरी जानकारी जुटाई तो पाया कि यहां पर पिछले 8 सालों के कार्य कर रहे चौकीदार को पिछले दिनों हटा दिया गया था जिसके बाद से ही दलित छात्रों व छात्रावास अधीक्षक के बीच गतिरोध चल रहा था। गौरतलब हैं कि इसके चलते ही पिछले दिनों छात्रावास के दलित छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था और भेदभाव का आरोप भी लगाया था। इसके बाद उपनिदेशक गौड़ ने छात्रावास के अधीक्षक अल्ताफ हुस्सेन व पुराने चौकीदार सत्तू बलाई को भी वहां बुलाया और पूरी जानकारी ली। काफी देर तक यह पूरा वाक्या चलता रहा जिसके बाद वहां उपस्थित उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीणा व उपनिदेशक ने वार्ता कर पुराने चौकीदार को ही वापस यहां नियुक्त करने का निर्णय लिया तथा छात्रावास अधीक्षक व चौकीदार को बच्चों के साथ समान व्यवहार करने की हिदायत भी दी। इसके बाद कहीं जाकर छात्रों व अधीक्षक के बीच चल रहा गतिरोध खत्म हो सका। इस पूरी वार्ता में राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष चेतन डसाणिया,मुस्लिम सदर मोहम्मद इब्राहिम,छात्रनेता खुशीराज चौधरी की भी अहम भूमिका रही। इस अवसर पर पंचायत समिति उपप्रधान छोटूलाल कुमावत,एडवोकेट मोहम्मद सईद नकवी,इब्राहिम देशवाली,कंवर अली शोरगर,एडवोकेट निरंजन चौधरी,शंकर डसाणिया,चरणसिंह चौधरी,अतुल चोटिया,मुकेश चौधरी,सांवरलाल जाट सहित अन्य भी मौजूद थे।

धूमधाम से मनाया गणेश चतुर्थी पर्व

बड़ पीपलेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित गणपति बप्पा की मूर्ति
बड़ पीपलेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित गणपति बप्पा की मूर्ति

शहर में गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में घर-घर में भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई तथा लड्डु का भोग भगवान गणेश के लगाया गया। राजस्थानी परंपरानुसार शहर के घर घर में चूरमे के लड्डुओं का भोग भगवान गणेश को लगाया गया तथा गठ स्थापना की गई। इसके साथ ही शहर के सभी गणेश मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना की गई,जिसके चलते सुबह से ही शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तजन मंदिरों में जाकर भगवान गणेश से सुख समृद्धि की कामना करते देखे गये। शहर के पुरानी केकड़ी स्थित बड़ गणेश मंदिर में दोपहर में महिला मण्डल द्वारा किर्तन का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्ति की ऐसी सरिता बहाई कि उपस्थित सभी श्रद्धालुगण धिरकने पर मजबूर हो गये। इसके बाद सांय काल यहां भगवान गणेश के भोग लगा कर प्रसादी वितरण का भी आयोजन किया गया।
इसके साथ ही शहर में सोमवार से ही अनेक स्थानों पर गणेश स्थापना के साथ गणेश उत्सव की धूम भी देखने को मिली। इसके तहत शहर के बड़ पीपलेश्वर महादेव मंदिर,बिजासण माता मंदिर,वीर चोराहा सहित अन्य स्थानों पर भगवान गणेश की बड़ी-बड़ी मुर्तियों को स्थापित किया गया हैं। आगामी 9 दिनों तक इन सभी स्थानों पर अनेक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा तथा रोज सांयकाल आरती का भी आयोजन किया जायेगा।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!