अत्यावश्यक रखरखाव कार्य हेतु 11 को विद्युत सप्लाई बंद

beawar samacharब्यावर। 220 के.वी. जीएसएस ग्रिड सब स्टेशन पर अत्यावश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य किये जाने हेतु 11 सितम्बर को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक क्षेत्राधीन विभिन्न 11 के.वी. फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। अधिशाषी अभियन्ता (जीएसएस) आर0के0 चौहान के अनुसार 11 के.वी. क्षमता वाले सूरजपोल फीडर , पावर हाऊस फीडर, मिल फीडर, लामाना फीडर, रीको-प्रथम फीडर, रीको द्वितीय फीडर तथा रीको तृतीय फीडर से संबंधित विद्युत क्षेत्रों में बुधवार एवं गुरूवार को रखरखाव व मरम्मत के अत्यावश्यक कार्य हेतु प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक पांच घण्टे सप्लाई बाधित रहेगी।

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भी रहेगी बुधवार को विद्युत आपूर्ति बाधित
इसी तरह सीएसडी द्वितीय के सहायक अभियन्ता केवलचन्द मीणा ने बताया कि 11 सितम्बर बुधवार को 11 के.वी. पावर हाउस तथा 33 के.वी. पावर हाउस फीडर से आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के चलते प्रातः 9 से दोपहर एक बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।जिसके फलस्वरूप पाली बाजार, सेन्दड़ा रोड़, पांचबत्ती, अजमेरीगेट, सूरजपोल गेट, मेवाडी गेट, चांग गेट, लौहारान चौपड़, दयानगर, भजन नगर, गायत्राी नगर, अजमेर रोड़, फतेहपुरिया तथा आस-पास के क्षेत्रा विद्युत आपूर्ति से प्रभावित रहेंगे।

मतदाता यह भी रखें ध्यान
ब्यावर। विकास में मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मतदाताओं के लिए मतदान की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। यदि कोई व्यक्ति 18 वर्ष की आयु का हो गया है तो उसे अपने मतदान क्षेत्रा की मतदाता सूची में नाम अवश्य जुडवाना चाहिए तथा मतदाता पहचान पत्रा भी बनवा लेना चाहिए ताकि प्रजातान्त्रिाक व्यवस्था के तहत निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान के समय उसे अपने मताधिकार के उपयोग से वंचित न होना पड़े । मतदाता सूची में नाम जुड़वाने/ हटवाने / संशोधन करवाने केलिए नागरिक अपने क्षेत्रा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अथवा बीएलओ से सम्पर्क कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने अथवा बीएलओ से संबंधित जानकारी चाहने के लिए www.ceorajasthan.nic.in पर लॉगिन किया जा सकता है।

निर्वाचन संबंधी शिकायत हेतु डायल करें टोल फ्री नं. 1950
यदि किसी व्यक्ति को निर्वाचन संबंधी जानकारी की आवश्यकता है अथवा शिकायत है तो इस हेतु टोल-फ्री नं. 1950 डायल किया जा सकता है।

error: Content is protected !!