बैल बिदकने से बेलगाडी पलटी चालक की दबकर हुई मौत

pushkar2अजमेर। किसी ने शायद ठीक ही कहा है कि मौत कब ओर किस रूप मे आ जाए कोई बता नहीं सकता, ऐसा ही एक वाक्या पुष्कर के नजदीकी गाँव नांद मे देखने को मिला, जहां रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह 38 वर्षीय राजू दरोगा नामक एक युवक अपने घर से बैलगाड़ी पर सवार होकर खेत पर चारा लाने निकला लेकिन जैसे ही राजू अपने खेत के निकट पहुंचा। किसी कारणवश बैल भड़क गए ओर बैलगाड़ी खेत की पाल पर चढ़ जाने के कारण पलट गई जिसके नीचे दब जाने से राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से राजू को पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने राजू को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुष्कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई ओर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सोंप दिया है।

error: Content is protected !!