अजमेर। शनिवार को शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने कम्प्युटर लेब का फिता काट कर लोकापर्ण कर दिया। गोरतलब है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमाड़ा में साल 2011 मे बच्चों को कम्प्यूकॉम साफ्टवेयर लिमिटेड जयपुर द्वारा 15 कम्पयूटर शिक्षा प्रदान करने के लिये भेजे गये। लकिन विडम्बना 2011 के बाद 2013 मे प्रदेश के सभी मंत्रियो ने बच्चों को कम्पयूटर की शिक्षा मे पारांगत करने के लिये लेपटॉप बांट दिये। लेकिन उन्हे चलाने की शिक्षा देने का कोई प्रबंध नही किया।
1 जूलाई को नवनियुक्त प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र शर्मा ने चार्ज लेने के बाद इसी साल नवक्रमोन्त विद्यालय में कम्पयूटरो को इस्टांल कराने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर काम्प्यूकॉम कपंनी के प्रबधंन निदेशक को कई बार लिख कर दिया लेकिन किसी ने रूचि नही दिखाई।