पुष्कर की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

aag 02अजमेर। पुष्कर की रिहायशी कॉलोनी के एक मकान में लगी आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया । आग लगने का कारण शोर्ट सर्किट माना जा रहा है । आधुनिक सिलाई मशीनों , कम्प्यूटर , टी वी रेडिमेंट कपड़ों सहित लाखों का माल आग की भेट चढ़ गया ।लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन वाहन ओर पडौसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया । वही मामले की सूचना पुलिस ओर प्रशासन को नहीं देने से कई सवाल खड़े हो गए । दरसल फ्रेंड कॉलोनी की जिस तीन मंजिला ईमारत में आग लगी थी उसमे नीचे परिवार रहता था ओर ऊपर की दो मंजिलों पर कपडे की फैक्ट्री संचालित हो रही थी । इसी सचाई को छिपाने के लिए मकान मालिक ओर वार्ड के पार्षद मिडिया को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे। स्थानीय वार्ड पार्षद ने भी अपने जनप्रतिनिधि धर्म का निर्वहन करने के बजाय सफेद झूठ बोलकर सच्चाई पर पर्दा डालने का प्रयास किया । नियमों के अनुसार किसी भी रिहायसी ईमारत में बीना इजाजत के व्यवसायिक गतिविधि नहीं चल सकती है । लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है की लोग अपने थोड़े से फायदे के लिए जान जोखिम में डाल देते है । घटना में गनीमत यह रही की किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई । ऐसी घटनाओं से पुलिस ओर प्रशासन को भी सबक लेने की आवश्यकता है क्यों की कभी भी ऐसी घटना विकराल रूप धारण कर सकती है । गौरतलब है की पुष्कर के अधिकाँश रिहायसी इलाकों में ऐसी अवैध फेक्ट्रिया चल रही है जिन पर अंकुश लगाना बहुत जरुरी है।

error: Content is protected !!