शहर जिला भाजपा कार्यकारिणी की बैठक 20 को

bjp logoअजमेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की जिलाकार्यसमिति की आवष्यक जिलास्तरीय बैठक कल दि. 20 सितम्बर शुक्रवार को सायं 5 बजे श्रीनगर रोड स्थित होटल दाता इन में जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी।
आगामी चुनावों में भाजपा के सफल व प्रभावी संगठनात्मक कार्यक्रमो के लिये गत जिला बैठक में निर्धारित हुए तथा अब तक सम्पन्न हो चुके विभिन्न कार्यो की समीक्षा के साथ ही अब आगे के लिये किये जाने वाले कार्यो की रूपरेखा व इनमें सभी कार्यकर्त्ताओं की भागीदारी एवं दायित्व तय करने के लिये हो रही इस जिला बैठक में पार्टी के प्रदेष महामंत्री श्री सतीष पूनिया व अजमेर के प्रभारी श्री प्रमोद सांभर विषेष रूप से मौजूद रहेगें।
पार्टी प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला कार्यसमिति सदस्य,विषेष व स्थायी आमंत्रित सदस्य,विधायक,पार्षदगण,पूर्व जिलाध्यक्ष,प्रदेष कार्यसमिति सदस्य,मोर्चो व प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष व संयोजक तथा प्रदेष पदाधिकारी,मण्डलों के अध्यक्ष व महामंत्री अनिवार्य रूप से भाग लेगें।

error: Content is protected !!