58वीं राज्यस्तरीय लाॅन टेनिस खेलकुद प्रतियोगिता का आगाज

lon tennisअजमेर। स्थानिय विधालय द्वारा 58 वीं राज्यस्तरीय लाॅन टेनिस खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 26 सितम्बर के बीच किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार 21 सितम्बर को दोपहर 2.30 बजे से मेयो गल्र्स काॅलेज स्कूल परिसर में मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अखतर इंसाफ के द्वारा किया गया। जबकि विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड मेजर जनरल कुवंर विजयसिंह लालोतरा और मेयो गल्र्स प्राचार्य सोनम खंनके रही अध्यक्षता पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने की। इस अवसर पर ध्वजारोहरण कर अतिथियो को मार्चपास्ट की सलामी दी। अतिथियो ने हवा में शान्ति और सदभाव के प्रतिक सफेद कबूतर और सफेद गुब्बारे हवा में छोड कर प्रतियोगिता के शुभांरभ की विधिवत घोषणा की। इस मौक पर प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विभिन्न विधालयो की टीमो ने ग्राउंड में परेड कर तख्तीयां हाथ में लेकर परिचय दिया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

error: Content is protected !!