शुरू हुई गहलोत के केकड़ी दौरे की तैयारियां

k2केकड़ी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आगामी 24 सितंबर को केकड़ी आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिये शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं केकड़ी विधायक डा.रघु शर्मा,उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीणा सहित सार्वजनिक निमार्ण विभाग के अधिकारियों ने सभास्थल व अस्पताल भवन का मौका मुआयना कर तैयारियों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
गौरतलब हैं कि आगामी 24 सितंबर को राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर केकड़ी आयेगें। गहलोत यहां अजमेर रोड़ पर साढ़े 32 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे अस्पताल भवन का लोकापर्ण करेंगे। इस अवसर पर गहलोत एक भव्य आमसभा को भी संबोधित करेगें। इस आमसभा को लेकर ही गुरूवार को मुख्य सचेतक रघु शर्मा व अन्य अधिकारियों ने सभा स्थल का मौका मुआयना किया तथा अनेकों बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की तैयारियों को मूर्त रूप देने को लेकर चर्चा की। आमसभा को लेकर सभा स्थल अस्पताल के सामने की ओर ही स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन के पीछे की तरफ खाली मैदान को चुना गया हैं। माना जा रहा हैं कि गहलोत की सभा में हजारों की तादात में लोग शिरकत करेंगें जिसको देखते हुए ही भव्य पाण्डाल भी यहां बनाया जायेगा जिसमें आने वाले हर व्यक्ति की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जायेगा। इसके साथ ही हेलिपेड़ के लिये अजमेर रोड़ पर ही स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान को चुना गया हैं जहां गहलोत का हेलिकॉप्टर उतरेगा और जहां से वाहनों में सवार होकर गहलोत सीधे लोकापर्ण स्थल पर पर पहुंचेगें।
गौरतलब हैं कि गहलोत हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचेगे और अस्पताल भवन व विकास कार्यों का लोकापर्ण कर सभा को संबोधित करेगें व पुन: हेलिकॉप्टर से ही यहां से रवाना होगें। इसलिये ही हेलिपेड़ भी पास में बनवाया जायेगा जिससे समय की बचत हो सके।
अधिकारियों की ली बैठक –
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मुख्य सचेतक डा.रघु शर्मा ने उपखण्ड के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक पंचायत समिति में ली। शर्मा ने सभा व लोकापर्ण समारोह को लेकर सभी अधिकारियों से चर्चा की व विभिन्न मुद्दों का लेकर उन्हे दिशा निर्देश दिये।
पायलट भी होंगे साथ –
24 सितंबर को मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय सांसद सचिन पायलट भी केकड़ी दौरे पर रहेगें। मुख्य सचेतक डा.रघु शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ ही समारोह में केन्द्रीय कंपनी मामलात मंत्री व क्षेत्रीय सांसद सचिन पायलट भी शिरकत करेगें।
सभा को सफल बनाने में जुटे कांग्रेसी –
मुख्यमंत्री की आमसभा को सफल बनाने व उसमें अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिये कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुट गये हैं। इसके चलते कांग्रेसजनों द्वारा गांव गांव में संपर्क किया जा रहा हैं तथा 24 को सभा में आने की अपील की जा रही हैं। इसके साथ ही आज केकड़ी व सरवाड़ में कार्यकर्ताओं की बैठके भी आयोजित होगी जिसमें अधिक से अधिक लोगों को लेकर आने के मुद्दे पर चर्चा की जायेगी।

क्षमा से मिट जाते हैं आपस के बैर-आचार्य वैराग्यनंदी
k3शहर में शुक्रवार को दिगम्बर जैन समाज अनुयायियों द्वारा क्षमा दिवस पर एक दूसरे से क्षमा मांग कर वर्ष भर में हुई गलतियों के लिये क्षमा प्रार्थना की गई। इस अवसर पर समाज के लोगों द्वारा शुक्रवार को दिगम्बर जैन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना व जिन प्रतिमाओं का अभिषेक किया गया। इसके बाद सांयकाल क्षमापर्व का जुलुश शहर में निकाला गया,जो नेमिनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर आदिनाथ मंदिर,पाश्र्वनाथ मंदिर,मुनिसुव्रतनाथ मंदिर,शांतिनाथ मंदिर होता हुआ चन्द्रप्रभु जैन चैत्यालय पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गया। इस अवसर पर धर्मसभा में पर्युषण पर्व के दौरान तप ध्यान करने वाले श्रद्धालुगणों का बहुमान किया गया। इसके साथ ही चन्द्रप्रभु के जयकारों के साथ जिन प्रतिमाओं का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए दिगम्बर जैन आचार्य वैराग्यनंदी महाराज ने कहा कि क्षमा वही व्यक्ति मांग सकता हैं जो समताधारी हो। जीवनकाल में क्षमा वही व्यक्ति धारण कर सकता हैं जिसमें मन में किसी के लिये बैर नहीं हो और वह दूसरों की भलाई के बारे में ही सोचता हो और ऐसी सोच रखने वाले व्यक्ति का किसी से बेर होता ही नहीं हैं। क्षमा मांगने से कभी कोई छोटा नहीं हो जाता हैं बल्कि क्षमा मांगने से तो उस व्यक्ति का बड्प्पन छलकता हैं और उसके अच्छे संस्कारों का दर्शन होता हैं। अहंकार रखने वाला व्यक्ति कभी किसी से क्षमा नहीं मांगता जिससे उसका अहंकार ही उसके पतन का रास्ता बनता हैं इसलिये जिंदगी में अपनी गलतियों की क्षमा सदैव व्यक्ति को मांग लेनी चाहिए जिससे उसके जीवन में खुशिया व प्रेम बना रहे।

लायन्स क्लब की बैठक संपन्न
लॉयन्स क्लब की साधारण सभा की बैठक गुरूवार को क्लब अध्यक्ष सीमा चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न सेवा कार्यो की योजनाओं पर विचार विमर्श कर उन्हें अन्तिम रूप दिया गया। क्लब सचिव कैलाशचन्द गर्ग ने बताया कि बैठक में वृद्धजन सम्मान, विद्यालयो में नेत्र व दन्त जांच शिविर, नेत्रदान के लिये जागरूकता पैदा करने का अभियान, रक्तदान, विद्यालयो में सामूहिक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित नवरात्रा के दौरान 101 कन्याओं का सामूहिक रूप से पूजन करके कन्या भू्रण हत्या रोकने का सन्देश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में जोन चेयर पर्सन अरविन्द नाहटा, पुरूषोत्तम गर्ग, विनय कटारिया, जगदीश फतेहपुरिया, सुरेन्द्र जोशी, अनिल बंसल, महावीर पारीक, अमित पारीक, धनेश जैन व पुनीत गर्ग मौजूद थे।

लगी लोकापर्ण-शिलान्यास की झड़ी
k 1राजस्थान में कुछ महिनों बाद ही विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसको देखते हुए कुछ दिनों बाद ही पूरे राज्य में चुनाव आयोग द्वारा आचारसंहिता लागू कर दी जायेगी। आचारसंहिता के लागू होते ही सत्ता पक्ष द्वारा करवाये गये सभी विकास कार्यों का ना तो लोकापर्ण हो पायेगा ना ही किसी नये काम का शिलान्यास। इसके चलते ही पूरे राज्य में इनदिनों अपने नाम के पत्थर लगवाने की झड़ी सी लगी हुई हैं। इसके चलते ही हर विधायक,मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में करवाये गये कार्यों के लोकापर्ण व नये स्वीकृत कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रमों में फीते काटते व अनावरण करने में व्यस्त हो गये हैं। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में भी शिलान्यास व लोकापर्ण कार्यक्रमों की झड़ी सी लगी हुई हैं। राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक व क्षेत्रीय विधायक डा.रघु शर्मा ने शुक्रवार को भी क्षेत्र में अनेकों लोकापर्ण किये व अनेकों विकास कार्यों का शिलान्यास किया। शर्मा ने क्षेत्र के गांवों में आयोजित अनेकों कार्यक्रमों में शिरकत की व इसके साथ ही केकड़ी शहर में अजमेर रोड़ पर आबकारी थाना व देवनारायण आवास विद्यालय के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया व शिलान्यास किया। इसके साथ ही शर्मा ने अजमेर रोड़ पर ही बन रहे स्टेडियम की 30 लाख रूपये से बनीं चारदिवारी का भी लोकापर्ण किया। इस अवसर पर शर्मा ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले 50 सालों में भी ऐसा विकास नहीं हुआ था जो पिछले 5 सालों में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में हुआ हैं,विकास का एक इतिहास केकड़ी विधानसभा में लिखा गया हैं जो राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व क्षेत्रीय सांसद सचिन पायलट के सानिध्य में संपन्न हो सका हैं। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीणा,तहसीलदार रजनी माधीवाल,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष छोटूलाल कुमावत,महामंत्री शैलेन्द्र सिंह शक्तावत,कार्यकारी अध्यक्ष रतन पंवार,नगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट निर्मल चौधरी,धनेश जैन,सांवरलाल गुर्जर सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!