विकास की आड में भ्रष्टाचार,वाह-वाही लूटने का थोथा प्रयास-गौत्तम

shatrugn gautam-उज्जवल जैन– सरवाड। विकास की आड में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए युवा भाजपा नेता शत्रुघ्न गौत्तम ने सरकारी मुख्य सचेतक व विधायक रघु शर्मा को आडे हाथों लेते हुए कहा कि केकडी क्षेत्र में इतना भ्रष्टाचार अब से पहले कभी नहीं ना हुआ है ना होगा। गौत्तम ने कहा कि विकास की आड में किसका विकास हुआ है? जनता सब जानती है। बामनमाता मंदिर जमीन में गलत तरीके से खान का आवंटन किया गया है। विधायक शर्मा बताए कि खान मालिक इन्द्रा शर्मा पत्नि राजेन्द्र शर्मा से आखिर उनका क्या लेना-देना है? खान का मालिकाना हक उनका स्वयं का है या नहीं? क्षेत्र की जनता इस सवाल का जवाब जानना चाहती है। गौतम ने बताया कि विकास की बात करने व स्वयं को विकास पुरूष कहलाने वाले विधायक शर्मा के कार्यकाल में केकडी क्षेत्र की जनता को जयपुर जाने के लिए मालपुरा-फागी से जाने वाले आसान व छोटे रास्ते के स्थान पर नसीराबाद होकर जयपुर जाना पड रहा है। जो 50 किलोमीटर अधिक लम्बा तो है ही, साथ ही टोल टैक्स व समय की बर्बादी ओर झेलनी पड रही है। यही हाल क्रमश: देवली, ब्यावर जाने वाले रास्तों सहित अन्य सडकों का है जिससे रोजाना होने वाली सडक दुर्घटनाओं में अकारण ही लोग काल का ग्रास बन रहे है। इन अकाल मौतों व सडकों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है? विधायक शर्मा जनता को बताए कि बजरी से भरे ऑवरलोड ट्रक किसके है? तथा इनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कडी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है? गौतम ने विधायक शर्मा पर अस्पताल उद्घाटन के नाम पर जनता को गुमराह किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल में अब तक 12.50 करोड रूपए स्वीकृत हुए है जिनका टेंडर हो चुका है तथा कार्य प्रगति पर है। दूसरे फेज में 14.76 करोड की रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है तथा वित्तीय स्वीकृत्ति जारी नहीं की गई है। सरकार के उच्च पद पर आसीन विधायक महोदय सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए जनता को 32.50 करोड की लागत से अस्पताल भवन को निर्मित होना बताकर आमजन को गुमराह कर रहे है। जबकि अभी तक वार्डो, ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम व अन्य सुविधाओं का पता भी नहीं है लेकिन आचार संहिता के डर से आधे-अधूरे कार्यो का लोकार्पण कर वाह-वाही लूटने का थोथा प्रयास किया जा रहा है जो मरीजों के भविष्य के साथ खिलवाड करने जैसा है। जो गलत व निंदनीय है। गौतम ने बताया कि क्षेत्र में 3500 करोड रूपए से विकास कार्य करवाए जाने की झूठी बात प्रचारित की जा रही है। विधायक इस राशि का विकेन्द्रीकरण कर जनता को सत्यता बताए। जिससे सच्चाई सबके सामने आ सके। कांग्रेस की कथनी व करनी को अब जनता भली भांति समझ चुकी है तथा कडी से कडी जोडकर विकास का थोथा दावा करने वाले लोगों को आने वाले विधानसभा चुनावों में मताधिकार के प्रयोग से सबक सिखाने को बेताब है।

error: Content is protected !!