शिक्षा राज्य मंत्री नसीम ने किए अनेक शिलान्यास

aaaaaaaaaaअजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री महोदया श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने विभिन्न उद्घाटन एवं शिलान्यास किये- राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के सामने कार्यालय सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग के नवीन भवन का शिलान्यास (लागत लगभग 40 लाख) किया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिगण एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ग्राम सराधना में नवीन उपतहसील व नवीन पुलिस चौकी का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पीसागंन प्रधान श्रीमती कमलेश कंवर पोखरना, सराधना सरपंच श्री मुकेश मण्डरावलिया, हटूण्डी जिब्राईल खां, वार्ड पंच कमला प्रजापत, वार्ड पंच रामलाल, तबीजी उपसरपंच हेमेन्द्र सिंह टांक, कडैल के पूर्व सरंपच श्री घनश्याम सिंह राठौड, राजेन्द्र पडौदा, संग्र्राम सिंह डूमाडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कालूराम रावत, उपखण्ड अधिकारी अजमेर, श्री महावीर जी तहसीलदार अजमेर एवं अनेको कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामवासी मौजूद रहे।
इसके पश्चात् ग्राम उंटडा पंचायत समिति श्रीनगर में निम्न कार्यों का शिलान्यास एवं उदघाटन किया गया।
नवक्रमोन्नत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्धाटन।
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में नये भवन का लोकापर्ण।
ग्राम सराना से नेशनल हाईवे-8 तक सडक डामरीकरण का शुभारम्भ।
ग्राम सराना में नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र का शुभारम्भ।
इस अवसर पर श्रीनगर प्रधान श्री रामनारायण गुर्जर, उपप्रधान श्रीनगर मजीदन बानो, ऊंटडा सरंपच मन्नवर खां, अजमेर जिला देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष हाजी इंसाफ अली, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर ओमप्रकाश गुर्जर, बबायचा सरपंच नटवरंिसह, पूर्व सरंपच भूडोल खेताराम नवल, पूर्व सरपंच कडैल घनश्याम सिंह राठौड, ईस्माईल जी ऊंटडा, नसरू जी ऊंटडा, गौरी शंकर कायमपुरा, रामजी मूण्ड उपसरपंच पनेर, जीवण भाकर रूपनगढ, फिरोज देशवाली रूपनगढ, बहादुर खां चीता सोमलपुर, संबंधित विभाग के अधिकारीगण, अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
किरानीपुरा, अजमेरः- सायं 06ः00 बजे में निम्न कार्यों का शिलान्यास एवं उद्धाटन किया।
जवाहर लाल नेहरू मिशन के अन्तर्गत बीसलपुर पेयजल परियोजना की टंकी का शिलान्यास।
मदार नाडी के क्रिश्चियन कॉलोनी के पास सामुदायिक भवन का शिलान्यास (लागत 15 लाख रूपये)।
श्रीनगर रोड स्थित शारदा धर्म कांटे से क्रिस्ट राजा आश्रम होते हुये मदारपुरा गांव की सड़क तक लिंक रोड के कार्य का शुभारम्भ (लागत 69 लाख)।
राजकीय उपस्वास्थ्य केन्द्र किरानीपुरा मदार का उदघाटन।
नवक्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय किरानीपुरा, अजमेर वार्ड नं. 46 का उद्घाटन।
इस अवसर पर श्री प्रभुलाल कायथ पार्षद, जूलियस क्लेमेन्ट पूर्व सरपंच पालरा, मदार विकास समिति के अध्यक्ष जॉन फ्रांसिस, सचिव अमरचन्द बैरवा एवं देहात कांग्रेस के उपाध्यक्ष हाजी इंसाफ अली, श्री धनश्याम सिंह राठौड, पूर्व सरंपच कडैल, हाजी उस्मान, श्री उगम सिंह रावत, श्री महेश बायला, श्री अमर सिंह, श्री रमजान परमान, अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!