नरेन्द्र मोदी सेना की प्रादेशिक कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

1238028_185714024948636_1196314510_nअजमेर / नरेन्द्र मोदी सेना की प्रादेशिक कार्यकारिणी  की बैठक संपन्न हुई, जिसमे प्रादेशिक महामंत्री श्री मनीष व्यास ने प्रादेशिक कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी की संरचना बूथ लेवल तक  तय की तथा लोगो को जानकारी देते हुए बताया की आगामी लोकसभा चुनाव में माननीय मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के सन्दर्भ में राजस्थान प्रदेश से भारी मात्रा में मतदान हो जिसके लिए आज के युवाओ को अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयत्न करे व जिनके वोटर आई डी कार्ड न बने हो उन्हें प्रेरित करने और बनवाने के लिए जागृत करने का कार्य हर कार्यकर्त्ता को तन मन धन से करने को कहा जानकारी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा की किसी भी देश का युवा ही उस देश के सर्वांगींण विकास में ज्यादा से ज्यादा भागीदार होता है अतः युवाओ को जागरूक करने व देश में ही नही अपितु प्रदेश में भी मोदी जी के समर्थन की सर्कार बनाने में युवाओ की भागीदारी को अधिक से अधिक संख्या में बदने के लिए जागरूक करे .
प्रादेशिक महामंत्री श्री मनीष व्यास जी ने बताया की हर वर्ग की भागीदारी कैसे मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन करने के लिए जागरूक किया जाये  तथा  नरेन्द्र मोदी सेना की जिला कार्यकारिणी की रूपरेखा बताते हुए कहा की –
जिला पदाधिकारी विधान सभाओ के प्रभारी होंगे
विधान सभा पदाधिकारी वार्डो अथवा ग्राम सभाओ के प्रभारी होंगे
ग्राम सभा के पदाधिकारी भवनो  के प्रभारी होंगे
भवन प्रमुख उस भवन में आने वाले बूथों में दो यूथ नियुक्त करेगा जो की उसी बूथ के रहने वाले हों
1- प्रत्येक कार्यकारिणी में कोशिश होगी कि सभी वर्गों और समुदायों की भागीदारी हो
2-प्रत्येक कार्यकारिणी में सुनिश्चित किया जाये कि दो महिलाये हों
3-प्रत्येक कार्यकारिणी में उस कार्यकारिणी के पूरे क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित हो अर्थात कार्यकारिणी में किसी एक क्षेत्र मात्र  के पदाधिकारी ना हो
बैठक में उपस्थित उपाध्यक्ष श्रीकांत जी ने जानकारी को आगे बढ़ाते हुए कहा की आज का युवा सोशल मीडिया से जुदा हुआ अतः युवाओ को चाहिए की ज्यादा से ज्यादा युवा सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरूकता लाने का कम करे व साथ साथ जमीनी कार्य को भी महत्व दे
पिछले १२ वर्षो से मोदी जी के निर्देशन में गुजरात की तरक्की व सांप्रदायिक सौहार्द को देखते हुए मोदी जी को pm के रूप में देखना चाहती है . देश के सामने आज की समस्या भ्रस्ताचार, मंहगाई , जैसी समस्यावो के निदान हेतु मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना जरूरी बताया . अतः राजस्थान ही नही परन्तु समग्र देश के युवाओ को भरी संख्या में मतदान में शामिल होने को कहा तथा कार्यकर्ताओ को घर घर जाकर लोगो को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए. बैठक का समापन करते जिलाध्यक्षो व उपाध्यक्षो ने संगठन के निर्देशों का पालन करने का भरोषा दिलाया.
error: Content is protected !!