रबी अभियान के बीज रथ को शक्तावत ने दिखाई हरी झंडी

25-09-13केकड़ी। कृषि एवं कृषि से संबंधित विभागों की नवीनतम गतिविधियों को ग्राम स्तर तक पहुंचाने के लिये बुधवार को कृषि विभाग द्वारा संचालित बीज रथ को रवाना किया गया। इस बीज रथ को पंचायत समिति परिसर से विकास अधिकारी ओंकारेश्वर शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री शैलेन्द्र सिंह शक्तावत,सरवाड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ व ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष कौशल्या जोशी द्वारा हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
कृषि अधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि इस वर्ष रबी अभियान 25 सितंबर से 11 अक्टूबर तक चलाया जायेगा,जिसके दौरान पंचायत समिति क्षेत्र के सभी ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों में कृषि,उद्यान,पशुपालन,कृषि विपणन,राजस्थान राज्य बीज निगम,सहकारिता विभाग द्वारा क्षत्र में संचालित राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जायगी। बीज रथ के माध्यम से से किसानों से किसानों को मौके पर उचित दर पर प्रमाणित बीज का वितरण किया जायेगा। कृषकों को शिविर के दौरान रबी मौसम मं बोयी जाने वाली फसलां के बीज,मिनि किट निर्धारित संख्या में निशुल्क वितरित किये जायेगें। कृषि विभाग द्वारा सिंचाई पाईप लाईन,कृषि यंत्र,फार्म पॉण्ड निर्माण,जल होज निर्माण,पौध संरक्षण यंत्रों की पत्रावलियां मौके पर ही तैयार की जायेगी। साथ ही उद्यान विभाग द्वारा फव्वारा संयत्र,डिपु संयत्र,सामुहिक फार्म पौण्ड निर्माण,फलदार बगीचा लगाना सहित अन्य पत्रावलियां तैयार की जायेगी।
कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को इन शिविरों में नवीन तकनीकी की जानकारी दी जायेगी एवं संबंधित विभागों के समस्त अधिकारी मौके पर समस्याओं का निस्तारण करेगें।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रभुलाल मीणा,सहायक कृषि अधिकारी अशोक कुमार दाधीच,सहायक कृषि अधिकारी मदन लाल रेडिया,कृषि पर्यवेक्षक शफीक अहमद अंसारी,भगवान सिंह राठौड़,सलीमुद्दीन,रतन लाल पारीक,भंवर लाल कुमावत,प्रहलाद कुमार पारीक, अब्दुल जब्बार,बद्री लाल जाट,प्रेमप्रकाश शुक्ला,सतीश चन्द्र व्यास,नरपत सिंह शेखावत,बजरंग लाल तेली सहित अन्य उपस्थित थे।
कब कहां शिविर –
रबी अभियान के तहत 25 को ग्राम सरसड़ी में शिविर लगाया गया व अब 26 को कालेड़ा कंवर जी धूंधरी में,27 को कालेड़ा कृष्ण गोपाल मोलकिया,28 को गुलगांव पारा व कादेड़ा में,29 को भराई प्रान्हेड़ा,30 को भीमड़ावास खवास,1 अक्टूबर को कादेड़ा पीपलाज,2 को मेहरूकलां गोरधा व सावर,3 को सदारा आलोली,4 को टांकावास बाजटा,5 को घटियाली गिरवरपुरा,6 को सावर कुशायता,7 को चीतीवास व जूनिया,8 को जूनिया लसाडिय़ा,9 को मेवदाकला सलारी,10 को देवगांव कणोज तथा 11 को ग्राम पंचायत बघेरा में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!