9 भारतीयो की हत्या करने की कडी भर्त्सना

bjp logoअजमेर। भाजपा षहर जिला अजमेर ने आज जम्मू में घटित आंतकी कार्यवाही, आतंकवादियो द्वारा सीमापार से आकर जम्मू में सेना तथा पुलिस हेडक्वाटर पर हमला कर 9 भारतीयो की हत्या करने की आतंकी कार्यवाही की कडी भर्त्सना की है।
भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत,विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, श्रीकिषन सोनगरा, पूर्णाषंकर दषौरा, षिवषंकर हेडा, धर्मेष जैन, प्रो.बी.पी सारस्वत, अरविन्द यादव, अजीतसिंह राठौड, धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाष कच्छावा,सुरेन्द्र सिंह शेखावत, कवलप्रकाष किषनानी, आन्नदसिंह राजावत, नरपत सिंह, घीसू गढवाल,रमेष सोनी ने आज हुई आतंकी घटना की निन्दा करते हुए जारी बयान में कहा है कि केन्द्र सरकार की पडौसी देषो के प्रति कठोर कार्यवाही की इच्छाषक्ति का अभाव व ढिलमुल रवैये के चलते देष के भीतर तथा सीमाओं पर आये दिन आतंकी हमले कर हमारे जवानो की हत्याए कर चुनाती दे रहे है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। 26-11 मुम्बई के आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि जब तक वह आतंकियों को प्रोत्साहन व पनाह देना बन्द नही करता तब तक भारत द्वारा उससे किसी भी स्तर पर बातचीत नही होगी लेकिन पाकिस्तान ने इसकी परवाह नही की और आतंकियो को मदद और पनाह देने की उसकी कार्यवाही आज तक जारी है और अमेरिका गये प्रधानमंत्री इतना होने के बावजूद भी वहा पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मिलकर बातचीत करने की हडबडी में हैं।भाजपा ने प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह से मांग की है कि संयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तान के विरूद्ध कठोर संदेष जाना चाहिये व उसके साथ किसी भी स्तर की बातचीत नही कर इसका बहिष्कार होना चाहिये।
-अरविन्द यादव,
प्रवक्ता, भाजपा
9414252930
0145-2631800

error: Content is protected !!