राजस्थान को अल्पविकसित राज्य की श्रेणी में रखने पर आतिश्बाजी

26अजमेर। राजस्थान को मल्टि डाईमेशंनल इंडेक्स (एम.डी.एम.) समिति जिसके अध्यक्ष रामरघु राजन थे जो वर्तमान में रिजर्व बैंक के अध्यक्ष है तथा प्रधानमंत्री के आर्थीक मामलतो के सलाहकार रहे उनकी समिति द्वारा राजस्थान को अल्पविकसित राज्य कि श्रेणी में गणना करने से राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा हांसिल होने का आधार मजबूत हो गया।
आम कांग्रेसजन के सैंकडों कार्यकत्ताओं द्वारा आज आगरा गेट सब्जी मंडी के सामने राजस्थान को अल्प विकसित राज्य घोषित करने पर खुशी का इजहार किया राजस्थान में कांग्रेसजनों द्वारा अजमेर शहर में ही सर्वप्रथम इसका जश्न मनाया तथा एक दूसरे को मिठाईया/बधाईयां दी पटाखे फोडे व श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी व अशोक गहलोत जिदांबाद के नारे लगाए।
पार्षद गुलाम मुस्तफा तथा पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश गर्ग ने बताया कि इससे राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा आसानी से हांसिल हो जाएगा राजस्थान के विकास के लिए पंचवर्षीय योजनाओं में अरबो रूपया हांसिल होगा तथा उद्योग धंधों के विकास के लिए अरबों रूपयों कि सब्सिडी भी प्राप्त होगी तथा विभिन्न मदों में अपार आर्थीक सहायता प्राप्त होगी। रोजगार के अवसर बढेगें तथा इससे राजस्थान में विकास कि गंगा बहेगी एवं राज्य का चहुमुखी विकास होगा।
आम कांग्रेसजन द्वारा इस खुशी के मौके पर ढोल ताशो के साथ अतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। श्री नरेन्द्र सिंह शेखावत, राकेश कांकरिया, विजय जैन, दिनेश शर्मा, यासिर चिश्ति, शमशुद्दीन, संजय सोनी, मेहुल गर्ग, रिषभ जैन, मुबारक अली, शकील , मनिष, काजी अनवर अली, दीपक पाराशर, वाहिद मोहम्मद, , रोहित कनोडिया, निर्मल बेरवाल, जुल्फीकार चिश्ति, मन्शूर खान, कय्यूम खान, पंचायत सदर अन्दरकोटियान आदि कार्यकर्त्ताओं ने बढ-चढ कर भाग लिया।

error: Content is protected !!