सर्वधर्म मैत्री संघ ने किया सभी धर्म शिक्षको का सम्मान

sarv dharam metriअजमेर। संत फ्रांसिस सीनीयर सैकड्ररी स्कूल में शनिवार सुबह आयोजित सर्वधर्म सेवानिवृत शिक्षाविदो के सम्मान समारोह मे छात्र छात्राओं को आर्शिवचन देते हुऐ मुख्य अतिथि राजगढ भैरव धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में बढती हुई शिक्षण प्रतिस्पर्धा में आपको आंधियो के द्वार पर दीपक जलाना है। सर्वधर्म मैत्री संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक अनिता भदेल ने भी अपने उद्बोधन से बच्चों में जोश का संचार किया। संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने अतिथीयों का स्वागत करते हुए सभी धर्माे के सेवानिवृत शिक्षाविदो को संस्था के उद्देश्य की जानकारी दी। इस अवसर पर जैन धर्म से सुमित चन्द जैन, कुशल दौसी, सिख धर्म से जीवन सिंह, पुष्पा पाहुजा, बोद्ध धर्म से टीकम सिंह राजोरिया, ललिता सरवानीया, हिन्दू धर्म से पुरूषोत्तम तंवर, शान्ती देवी गर्ग, ईसाई धर्म से लूसी फ्रासिस, मिस ईवी, मुस्लिम धर्म से सैयद इशरत हुसैन और बुद्धीसिया बैगम को श्रीफल और शाॅल भेटंकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आखिर में फादर कौसमोस शेखावत ने आभार जताया।

error: Content is protected !!