राजस्थान में चल रही है परिवर्तन की आंधीः किरण

280913 Kunwariaराजसमंद। राजसमन्द मे परिवर्तन की आंधी चल रही है।राज्य के प्रत्येक कोने से सत्ता परिवर्तन की आवज उठ रही है। राज्य की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार का नया इतिहास बना रही है। दुखी जनता की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। ये विचार भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें कुंवारिया एवं एमड़ी की जनसभाओं में व्यक्त किए।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि किरण माहेश्वरी नें कुंवारिया की पूर्बिया बस्ती , प्रजापत मोहल्ला एवं रैगर मोहल्ला में यात्री प्रतिक्षालय भवनो का शिलान्यास किया, उन्होने पूर्बिया मोहल्ले मे सी.सी. सड़क का उद्घाटन भी किया। उन्होने ऐमड़ी एवं भट्टखेड़ा में सामुदायिक सभा भवनों एवं श्मशान घाट में टीनशेड निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया
कार्यक्रम में प्रधान देऊ बाई, सरपंच यशोदा देवी पोरवाल, भानु पालीवाल, इकाई अध्यक्ष प्रवीण पीपाड़ा, सुखदेव यादव, मुकेश शर्मा, जगदीश खण्डेलवाल, रतन खटीक, रमेश कीर, गणपत खटीक, गणेश पोरवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

29 व 30 को किरण माहेश्वरी का व्यस्त कार्यक्रम
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधायक किरण माहेश्वरी का रविवार एवं सोमवार के विधानसभा क्षेत्र व्यस्त कार्यक्रम है।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि रविवार को वे प्रातः 8 बजे बड़ारडा में, 9 बजे देवाणा में एवं 10 बजे मजा मे सामुदायिक भवनो का उद्घाटन करेगी। मजा में ही लोक नृत्य गवरी का भी अवलोकन करेगी।
सोमवार को प्रातः 8 बजे से सड़कवाली फियावड़ी, उपली फियावड़ी, नाथुवास, पदमपुरा, खातीखेड़ा , जोधपुरा, गाडरियावास एवं आकोदिया का खेड़ा का भ्रमण करेगी।
किरण गाडरियावास मे सामुदायिक भवन, खातीखेड़ा में श्मशान घाट में टीनशेड़ एवं सराय, फियावड़ी सड़क में कुई बंधाई एवं गहरी करने और आकोदिया का खेड़ा में नलकूप एवं पाइपलाइन विस्तार कार्यों का उद्घाटन करेगी।
अपराह्मन 4 बजे डिप्टीखेड़ा मे गाजरमाता सड़क एवं पानी की टंकी का उद्घाटन, 6 बजे देवथड़ी मे सी.सी. सड़क का शिलान्यास, 7 बजे दोवड़ मे विद्यालय चबुतरे का उद्घाटन करेगी। वे रात्री 8 बजे सुन्दरचा गांव का दौरा करेगी।

राजस्थान महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्यः किरण माहेश्वरी
राजस्थान महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है। राज्य में महिला अत्याचार की दर राष्ट्रीय अपराध ब्युरों के अनुसार 63.75 है, जबकि राष्ट्रीय औसत मात्र 41.00 है। केवल जयपुर शहर में महिला अत्याचार के 100 से अधिक प्रकरण संधारित किए गए है।
किरण नें कहा राजस्थान में कांग्रेस के मंत्रियों एवं विधायकों के दुराचरण के नित नए प्रकरण सामने आ रहे है। राज्य सरकार एक दोषी पूर्व मंत्री को बचाने का प्रयास कर रही है। इन सबसे राजस्थान लज्जित हुआ है।
राजसमन्द में जनवरी 2013 में मासुम बालिका की दुष्कर्म के उपरान्त हत्या के आरोपी को सजा दिलवाने मे 9 माह का समय लगना प्रशासनिक शिथिलता दिखाता है। इस जघन्य अपराध के लिए शीघ्र मृत्युदण्ड दिया जाना चाहिए। सारी औपचारिकताऐं एक माह में पुरी की जाए। छोटी सादड़ी एवं बांसवाड़ा प्रकरणों में भी भारी शिथिलता चल रही है। प्रताड़ित महिलाऐं पुलिस की उदासीनता के कारण न्याय प्राप्त नहीं कर पाती है।

error: Content is protected !!