
पुष्कर / अजमेर। आज शाम को वैष्णव धर्मशाला में भाजपा संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में कार्यकर्त्ताओं की बैठक आहूत की गयी। जिसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने कार्यक्रम के सम्बन्ध में कार्यकर्त्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये व सुझाव लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष औंकार सिंह लखावत, श्रीमति अनिता भदेल, हरिश झामनानी, प्रो. बी.पी. सारस्वत, धर्मेन्द्र गहलोत, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, कंवल प्रकाश किशनानी, कैलाश कच्छावा, सम्पत सांखला तथा ओमप्रकाश पाराशर, शिवस्वरूप महर्षि, महेश पाराशर, कमल पाठक, जयनारायण दग्दी, लखन सखार्दिया, शक्ति सिंह शेखावत, अरूण वैष्णव, अशोक पाराशर, मधूसूदन मारू आदि उपस्थित थे।
-अशोक पारीख
उपाध्यक्ष मण्डल
मो. 99282378381