अजमेर। भारतीय जनता पार्टी का सम्भाग स्तरीय वक्ता प्रशिक्षण शिविर आज पुष्कर स्थित वैष्णव धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। इसमें आने वाले पांच से बीस अक्टूबर तक प्रदेश के प्रत्येक वार्ड गांवो एवं ढाणीयों में होने वाली भाजपा की जनसभाओं में बोलने तथा विषय को प्रभावी रूप से रखने के लिए जाने वाले कार्यकर्त्ताओं का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री औकार सिंह लखावत व सगठन महामंत्री तथा अजमेर संभाग के प्रभारी श्री पवन राणा ने मार्ग दर्शन किया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षणर्थीयो को प्रोजेक्टर के माध्यम से एक श्रेष्ठ व सफल वक्ता बनने के गुण समझाते हुऐ श्री लखावत ने कहां कि इसके लिए अध्ययन आध्यात्म व अभ्यास, आत्म विश्वास के साथ ही नेतृत्व के गुण भी होने चाहिऐ। उन्होनें स्वामी विवेकानन्द एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, जय प्रकाश नारयण का उदाहरण देते हुऐ बताया कि इन्होनें अपनी अदभुत वक्तृत्व कला से पूरे विश्व में भारत का परचम फैला दिया। उन्होनें भाषण को उद्देश्य विषय पर अध्यन पूरी तैयारी करके जाना तथा तय विषय पर ही बोलने के साथ बार बार एक बात को रीपिट न करने एवं सटीकता के साथ बात रखने पर विस्तार से समझाया। लखावत नें कहां कि ज्ञान, ध्यान, शांतचित, विषय पर पकड, याददास्त, आत्म विश्वास को श्रेष्ठ वक्ता के अनिवार्य गुण बताते हुऐ कहां कि भाषण एक कला है अतः अच्छे शब्दो का चयन करके प्रभावी आवाज में बोले जो शुरू से अन्त तक सबको सुनाई दे। श्री लखावत द्वारा एक अच्छे वक्ता के लिए आवश्यक सभी पहलुआंे पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है।
संभाग प्रभारी श्री पवन राणा ने कहां कि बोलने के लिये विषय, तैयारी, आत्म विश्वास, व स्पष्ट वाणी सभी चाहिऐ। राणा ने कहां कि कार्यक्रम कोई भी हो उसका आधार बूथ स्तर पर होगा। वर्तमान में अनेको ज्वलंत मुद्दे है तथा माहौल भाजपा के पक्ष में है अतः पूरी तैयारी व सजगता के साथ जनसंभाओ में जाये।इस संभागीय प्रशिक्षण शिविर में भाजपा नेताओं द्वारा विभिन्न विषयों व समस्याओं पर निर्धारित समयावधि में विषय रखे गये जिनमें विधायक और प्रदेश मंत्री अनीता भदेल ने केन्द्र व राज्य में महिलाओ के उत्पीडन, विधायक वासुदेव देवनानी द्वारा मीडिया प्रबंधन, जिला अध्यक्ष रासा सिंह रावत द्वारा सीबीआई व संवैधानिक संस्थाओ के दुरूपयोग देहात जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा द्वारा अटलबीहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर, विधायक शंकर सिंह रावत द्वारा नरेगा व भ्रष्टाचार, टोक जिला अध्यक्ष शंकर लाल द्वारा नगरीय क्षेत्र मे अव्यवस्थाऐं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव द्वारा कश्मीर समस्या एवं भाजपा की भुमिका विषय पर, सोमरत्न आर्य द्वारा धर्मान्तरण राष्ट्रद्रोहिता विषय पर, प्रोफेसर बीपी सारस्वत द्वारा शिक्षा पर, डॉ प्रियशील हाडा द्वारा चिकित्सा, इब्राहिम फकर द्वारा कांग्रेस शासन में अल्प संख्यको द्वारा कंवल प्रकाश द्वारा प्रचार प्रसार के साधनों के उपयोग, नागौर के जिला अध्यक्ष हरिश कुमावत द्वारा नगरीय क्षेत्र मे अव्यवस्था, भंवर सिंह डेगाना द्वारा कृषि समस्या, गिरधारी लाल अरडका द्वारा, कैलाश, रामाजी गुर्जर प्रधान, पवन चौधरी टोंक, द्वारा कृषि समस्याओं व समाधान पर, नाथुलाल तेली भीलवाड़ा द्वारा राम मंदिर निर्माण विषय पर, शिव शंकर हेडा द्वारा काले धन की समस्या पर देवी शंकर भूतडा द्वारा औद्योगिक एवं व्यापारीक समस्याओं पर पुखराज पहाडीया द्वारा बिजली समस्या पर जीतमल प्रजापति व डीसीबी किरण द्वारा गौवशं पर, महेश बंसल टोक द्वारा पंचायत राज पर, मदन सिंह रावत द्वारा काश्तकारी कानून विषय पर अजीत सिंह राठौड द्वारा नगर निगम की समस्या पर तथा सुरेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा सड़क समस्या पर, धर्मेश जैन द्वार नगरीय विकास पर, कैलाश कच्छावा द्वारा शहरी क्षेत्रो में फल, सब्जी उत्पादको की समस्या एवं समाधान विषय पर एवं सलावत खां द्वारा तीर्थ नगरी पुष्कर की र्दुदशा पर उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री व पूर्व मेयर नगर निगम धर्मेद्र गहलोत ने किया। मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह राजावत, रमेश सोनी, नरपत सिंह कच्छावा, घीसू गडवाल, सम्पत सांखला, ओमप्रकाश पाराशर, शिवस्वरूप महर्षि, महेश पाराशर, कमल पाठक, जयनारायण दग्दी, लखन सर्वाडिया, शक्ति सिंह शेखावत, अरूण वैष्णव, अशोक पाराशर, मधूसूदन मारू, सरिता गैना, वनिता जयमन, पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी आदि उपस्थित थे।
-अरविन्द यादव, शहर जिला उपाध्यक्ष