मदस विवि में सेवास्तम्भ का आन्दोलन 68वें दिन भी जारी

mds thumbअजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में किये गये विष्वासघात के खिलाफ दिनांक 24.07.13 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 29.09.13 रविवार को 68वे दिन भी जारी रहा ।
आज महासंघ के महासचिव श्री नीरज पंवार ने बताया कि विष्वविद्यालय के दलित कर्मचारियों का अजमेर मे हो रही भारी बरसात के बाउजूद भी धरना जारी रहा, कल शाम से हो रही लगातार बारिष के कारण धरने पर लगा टेंट जगह जगह से टपकने लगा, जिसके कारण धरने पर रहे कर्मचारीयों को रात मे बडी मुष्किलो का सामाना करना पडा, धरना स्थल पर लगे गददे व अन्य सामान बरसात मे भीग गया परन्तु कर्मचारियों द्वारा बरसात से हो रह परेषानीयों के बाद भी निरन्तर धरना दिया जा रहा है, परन्तु विष्वविद्यालय प्रषासन को कर्मचारियों को हुई परेषानी नही दिखाई नही दे रही है, प्रषासन तो डी.पी.सी. पर राजनेती करने मे लगा है, धरना स्थल पर उपस्थित सभी आक्रोसित कर्मचारियों ने कल सुबह पुनः डी.पी.सी. समिति के सदस्य प्रो. सर्वेष पालरिया, श्री आर.के. व्यास, श्री राजेष शर्मा एवं कुलपति प्रो. के.के. शर्मा का धेराव करने पर सहमति दी, तथा कहा कि जब तक डी.पी.सी. आदेष जारी नही होने तक जारी रहेगा ।

error: Content is protected !!