हजरत बाबा हरप्रसाद शाह उवैसी का 5वां सालाना उर्स

baba badamsahaअजमेर। सुफी संत हजरत बाबा हरप्रसाद शाह उवैसी का 5वां सालाना उर्स बडी अजमत और शानोशैाकत  के साथ मनाया गया। उर्स में मुम्बर्इ, दिल्ली, पटना, पानीपत, हरिद्वार, झांसी, रामपुर, जयपुर सहित अनेक राज्यों से सैंकडो की संख्या में जायरीन तशरीफ लाए। साथ ही आस पास के इलाको से भारी संख्या में आए अकीदतमंदो ने बाबा की मजार पर फुल और चादर पेश किए। उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम के अध्यक्ष `गुरुदत्त मिश्रा ने बताया की शनिवार सुबह हुजुर की मजारे मुबारक पर फुल पेशकिए गए। इसके बाद ध्यान सुमिरन हुआ और आध्यातमिक चर्चा की गर्इ। जिसे वर्तमान गुरू मुनेन्द्रद मिश्रा उवैसी ने संबोधित करते हुए कहा की सुफीवाद मनुष्य मात्र को प्रेम और सदभाव का संदेश देता है। शाम को हजारो अकीदतमंदो ने फुल चादर के जुलुस में शामिल होकर गाजे बाजो के साथ चादरे पेश की और दुआएं मांगी।

baba badamsaha02इस मौके पर कव्वालो ने सुफीयाना कलाम पेश किए। इस के बाद लंगर का आयोजन हुआ। रात को महफिल का आगाज जयपुर के शाही कव्वाल अनवार हुसैन एंड पार्टी ने किया। इस के अलावा कव्वाल सर्इद और अग्गन मिंया ने एक से बढ़ कर एक सुफीयाना कलाम पेश किए। वहीं कोटा के हबीबर रहमान और जयपुर के लियाकत अली सहित स्थानिय कव्वाल कुरबान एंड पार्टी ने हरप्रसाद उवैसी की शान में कलाम पेश कर रूहानीयत का मंजर पेश किया। सुबह 4 बजे तक चली महफिल के बाद रंग और सलाम पेश किया गया। कुल की रस्म अदा कि गर्इ और प्रसाद वितरण के साथ उर्स का समापन हुआ।

error: Content is protected !!