राष्ट्रीय भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम शुभारम्भ

hema ram choudharyअजमेर। राजस्व मंत्री श्री हेमाराम चौधरी ने आज राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने इसके तहत प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण को सम्बोधित किया।
राजस्व मंत्री ने इस कार्यक्रम की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों को पूर्ण लग्न एवं रूचि के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने और इस कार्यक्रम का लाभ आम जनता विशेषकर काश्तकरों तक पहुंचाने का आव्हान किया ताकि भूमि संबंधी विवादों से बचा जा सकें।
संस्थान के निदेशक श्री अशोक कुमार सांवरिया ने प्रारम्भ में राष्ट्रीय भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में इस कार्यक्रम के प्रशिक्षण हेतु राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर का मॉडल टे्रनिंग इन्स्टीट्यूट के रूप में चयन किया गया है। जिसके प्रथम चरण में आज से प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है।

error: Content is protected !!