लायन्स व लायनेस क्लब ने किया वृद्धजनों का सम्मान

30-09-13 - 2 LIONES CLUBकेकड़ी। लॉयन्स एवं लॉयनेस क्लब द्वारा सोमवार को यहां कटारिया विश्राम शाला में एक समारोह आयोजित कर वरिष्ठ एवं वृद्धजनो को सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष सीमा चौधरी ने बताया कि समारोह के प्रारम्भ में क्लब के संस्थापक के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया गया, तत्पश्चात क्लब सदस्यों द्वारा वरिष्ठ एवं वृद्धजनों को माला, श्रीफल व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। समारोह में वरिष्ठ लॉयन्स सदस्य पदम रांटा, लॉयन्स सचिव कैलाशचन्द गर्ग, शिवरतन मून्दडा, विनय नाहटा, पुरूषोत्तम गर्ग, धनेश जैन, दिनेश गर्ग, लॉयनेस अध्यक्ष रजना पाठक, सीमा व्यास, मधु गर्ग, रेखा शर्मा सहित कई लॉयन्स व लॉयनेस सदस्य मौजूद थी।
इन्हें किया सम्मानित:-
समारोह में वरिष्ठ शिक्षा विद् प्रोफेसर ज्ञानचन्द सुराणा, वरिष्ठ ज्योतिर्विद पण्डित मुरलीधर तिवाडी, पूर्व पालिकाध्यक्ष भंवरलाल छाबडा, रतन देवी जोशी व किशनकान्ता फतेहपुरिया का सम्मान किया गया।

धोकाधड़ी से रजिस्ट्री करवाने के आरोपियों के खिलाफ मुकदमे के आदेश
सिविल जज वरिष्ठ खण्ड एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रेमलता सैनी ने बेईमानी व धोकाधड़ी से रजिस्ट्री करवाने के आरोपीयों बबलू पुत्र मनिराम रेगर,मानवेन्द्र पुत्र राजेन्द्र ढोली,घीसालाल पुत्र मांगीलाल रेगर,कालू पुत्र मांगीालाल रेगर,सत्यनारायण पुत्र मांगीलाल रेगर,मनफूली पुत्र मांगीलाल रेगर,भूरी पत्नि मांगीलाल रेगर निवासी जूनिया के खिलाफ केकड़ी पुलिस को भादसं 420,406,468,471 व 120बी के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश पारित किये हैं।
परिवादिया पुष्पादेवी पत्नि रतन लाल ढोली निवासी सुराज थाना आसीन्द जिला भीलवाड़ा ने अधिवक्ता निर्मल चौधरी के जरिये न्यायालय में परिवाद पेश कर बताया कि सभी आरोपियों ने परिवादिया को सवा चार बीघा जमीन राजस्व रिकार्ड में बताकर 1,20,000 रूपये लेकर रजिस्ट्री करवा दी तथा परिवादिया को जो जगह दिखाई गई थी वह व रजिस्ट्री की जगह अलग-अलग है। इसके साथ ही परिवादिया ने बताया कि जिस जगह की रजिस्ट्री करवाई गई हैं वह भी मौके पर नक्शा ट्रेस में डेढ़ बीघा ही हैं। न्यायालय ने तर्कों से सहमत होते हुए आरोपियों के खिलाफ केकड़ी पुलिस को मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान करने के आदेश पारित किये हैं।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!