अजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने सोमवार को आजाद पार्क में आयोजित सरस सहकार सम्मेलन का कांग्रेसीकरण करने की कडी भर्त्सना की है । भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत,विधायक अनिता भदेल,वासुदेव देवनानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव,पूर्व अध्यक्ष श्रीकिषन सोनगरा,हरीष झामनानी, पूर्णाषंकर दषौरा,षिवषंकर हेडा,उपमहापौर अजीतसिंह राठौड,महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत,सोमरत्न आर्य,कैलाष कच्छावा,धर्मेष जैन,प्रो.बी.पी.सारस्वत,सुरेन्द्र सिंह शेखावत,कवलप्रकाष किषनानी,सम्पत सांखला,देवेन्द्र सिंह शेखावत ने जारी बयान में कहा है कि सांसद प्रभा ठाकुर सहित मौजूद अन्य कांग्रेसी नेता श्री नरेन्द्र मोदी व श्रीमती वसुन्धरा राजे के लगातार बढते जनाधार से इतने बौखला गये कि उन्होने इस सम्मेलन में सभी विचारधारा के लोग होने की परवाह किये बिना किसानों व पषुपालको की समस्याओं व समाधान के बारे में कुछ भी नही कह कर अपनी क्षमता व शक्ति को केवल भाजपा को ही कोसते हुए ही प्रदषर््िात किया।
भाजपा ने कहा है कि सांसद प्रभा ठाकुर ठाकुर गाहे बेगाहे ही अजमेर आती है तथा पिछले वर्षो तक उनका अजमेर के हितो तथा यहा की जनता से कोई वास्ता नही रहा ह ैअब जब चुनाव नजदीक है उनका तथा अन्य कांग्रेसियों का गैर राजनैतिक सम्मेलन में किया गया आचरण निन्दनीय है।