पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मनाई जन्म जयंति

lal bahdur jayantiअजमेर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार पांचवीं बार 02 अक्टूबर को शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर कायस्थ समाज के चित्रगुप्त कृपा एकता मंच द्वारा विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। सौभाग नारायण माथुर और राजस्व अपील अधिकारी हेमंत स्वरुप माथुर ने नगर निगम से रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली से पूर्व नगर निगम में महात्मा गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गाँधी जी को श्रद्धांजलि दी गई। कायस्थ समाज की विशाल वाहन रैली नगर निगम से आरम्भ हो कर आगरा गेट, फव्वारा चैराहा, बजरंग गढ़ चैराहा, सावित्री चैराहा होते हुए शास्त्री पार्क, शास्त्री नगर पहुंची। जहां शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी गई। रैली में पार्षद भारती श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, अरुणा माथुर, डा. मधु माथुर, एनएन प्रधान, पूर्व पार्षद विष्णु माथुर, अधिवक्ता अशोक माथुर, मनीष प्रकाश माथुर, अनुज माथुर, राज बहादुर सक्सेना, जय बहादुर माथुर सहित कई कायस्थ बंधू उपस्थित रहे।
पुष्कर रोड स्थित कायस्थ शमशान गृह में बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर श्रमदान, पौधा और वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ लाल बहादुर शास्त्री पुस्तकालय का उदधाटन समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रहलाद माथूर, विष्णु माथुर, बद्रीप्रसाद माथुर, अनिल माथुर सहित अनेक समाज बंधु मौजूद थे।

error: Content is protected !!