अजमेर। गांधी जयन्ती के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी होटल मानसिंह में रक्तदान उत्सव मेले का आयेाजन किया गया। इस अवसर पर होटल मानसिंह समूह के चैयरमेर अशोक कुमार और प्रबंधक भरत कुमार भी मोजूद रहे। होटल के महाप्रबंधक अजय पिटर डेविड ने बताया की यह चैथा अवसर है जब होटल मानसिंह समूह नोबल काॅज के लिए रक्तदान उत्सव आयोजित किया गया है। जेएलएन अस्पताल की ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्त एकत्र किया गया। शाम तक लगभग 150 यूनिट रक्त का संग्रहण कर लिया गया।