भारत की अखण्डता को खतरा धारा 370-मेघवाल

bbbअजमेर। शास्त्री नगर विकास समिति द्वारा आज दिनांक 02 अक्टूबर 2013 बुधवार को लाल बहादूर शास्त्री सामुदायिक भवन, शास्त्री नगर अजमेर में एक व्याख्यान कार्यक्रम ‘‘भारत की अखण्डता को खतरा – धारा 370’’ विषय पर आयोजित किया। व्याखानमाला को संबोधित करते हुये मुख्य वक्ता सांसद श्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि 17 अक्टूबर 1949 को धारा 370 का प्रस्ताव सदन में रखा गया था। उस समय इसका विरोध डॉ.भीमराव अम्बेडकर ने किया कि यह धारा देश की अखण्डता एवं एकता के लिए ठीक नहीं है। साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भी विरोध किया था। जम्मू कशमीर हमारा सिरमौर है जब यह सुरक्षित नहीं रहता है तो हमारे शरीर की क्या स्थिति होगी। उन्होनें कशमीर में अपने व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किये और बताया कि वहां के नागरिक भी धारा 370 को हटाने के पक्ष में है। उन्होने इस धारा से जुडे हुए कई महत्वपूर्ण तथ्यों को भी साझा किया। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के पश्चात इस धारा को हटाने के लिए कटिबद्ध है।
कार्यक्रम में बडी संख्या में युवक-युवतीयों और महिलाओं ने भी भागीदारी निभायी। इस अवसर पर विशिष्ट अथिति के रूप में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के विभाग कार्यवाह मोहन खण्डेलवाल ने भी धारा 370 की अप्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के संयोजक श्री आनन्द सिंह राजावत ने कार्यक्रम की रचना के संबध में जानकारी दी एवं समिति के अध्यक्ष श्री सम्मान सिहं बडगुर्जर ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन श्री सुभाष दत्त शर्मा ने किया।
सम्मान सिंह
अध्यक्ष
शहर/नगर विकास समिति, अजमेर
मों- 9413948605
error: Content is protected !!