आरपीएससी की आरएएस-प्री परीक्षा 26 को

rpsc logo 1अजमेर। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2013 का आयोजन 26 अक्टूबर को होगा। परीक्षा सभी जिला मुख्यालयों पर एक सत्र में होगी। अभ्यर्थी परीक्षा से दो सप्ताह पूर्व प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। राज्य सेवाओं में 334 और अधीनस्थ सेवाओं में 641 पदों के लिए परीक्षा होगी। इसमें राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा के 151 नए पद भी शामिल किया हैं। इस बार होगी नए पैटर्न से परीक्षा पूर्व में आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा में विषयवार 34 प्रश्न होते थे। मुख्य परीक्षा में 70 प्रश्न पत्र विषयवार होते थे। अभ्यर्थी अपने चुने हुए विषय से परीक्षा देते थे। नए पैटर्न में प्रारम्भिक परीक्षा में 100 अंक का एक प्रश्न पत्र होगा। इसी तरह मुख्य परीक्षा में 200 अंक के चार प्रश्न पत्र होंगे। 100 अंक का साक्षात्कार होगा।

error: Content is protected !!