अजमेर। स्वामी विवेकानन्द की संदेश यात्रा का प्रतापगढ से शुभारंभ हुआ। चितौड़ संभाग की इस संदेश यात्रा के विभाग संयोजक प्रदेश सहमंत्री चन्द्रभान गुर्जर ने बताया की अजमेर महानगर में यात्रा का शुभारंभ दयानन्द काॅलेज से हुआ। इस मौके पर दयानन्द काॅलेज में हुई सभा में मुख्य वक्ता दीपक शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष अतुल शर्मा, महानगर मंत्री अभिनव कोहली और बलवीर खटाणा ने स्वामी जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए सभा को संबोधित किया। स्वामी विवेकानन्द संदेश यात्रा दयानन्द महाविधालय से शुरू होकर राजकिय महाविधालय लाॅ काॅलेज, राजकिय कन्या महाविधालय और श्रमजीवी काॅलेज में सभा का आयोजन करते हुए पुष्कर की ओर प्रस्थान कर गई। यात्रा का जगज जगह जोरदार स्वागत किया गया। विवेकानन्द संदेश यात्रा के प्रभारी अभिनव कोहली ने बताया की यात्रा में जीसीए से हसंराज चैधरी, योगेश दायमा, प्रेम प्रकाश गुर्जर, जयमल, जिनेश बंसल, पुजा असेरी, देवीलाल जाट, जीजीसीए से छात्रा संघ उपाध्यक्ष आयुषी, श्वेता, निकिता, कुलदीप सिंह, श्रमजीवी से छात्र संघ अध्यक्ष हर्षवर्धन, नमन जैन, अभिषेश धनकड और सचिन कनोजिया ने सभा को संबोधित किया।