अजमेर। अखिल भारतीय गुर्जर समाज महासभा और अखिल भारतीय गुर्जर छात्र संघठन के तत्वाधान में गुर्जर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान और शैक्षिक सम्मलेन गुरूवार को जवाहर रंगमंच पर आयोजित किया गया। सम्मान समारोह मेे मुख्य अथिति युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चांदना, अध्यक्ष एडीजे बांरा किशन गुर्जर और विशिष्ट अतिथि ब्रह्म सिंह गुर्जर ने समाज के 350 बच्चो को प्रशस्ती पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।गुर्जर महासभा के अध्यक्ष हरचंद हांकला ने युवा छात्र-छात्राअेा को बडे बडे कार्य करते हुए समाज के उत्थान के लिए प्रेरित किया। साथ ही 1 से 10 तक की मैरिट में आने वाले गुर्जर छात्र छात्राओ को गुर्जर महासभा की और से 1 लाख रूपये तक की छात्रवृति देने की घोषणा की। इस मौके पर नगर निगम कमल बाकौलिया ने 10वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले गोविन्द गुर्जर को लैपटोप देकर सम्मानित किया। साथ ही समारोह में समाज की शैक्षीक व्यवस्था और सामाजीक स्थिती पर भी चर्चा की गई। गुर्जर छात्र संघठन के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह ने समारोह की जानकारी देते हुए बताया।
अजमेर सिंधी सेन्ट्रल महासमिति की और सिंधी समाज के प्रतिभावान विधार्थियों का सम्मान समारोह बुधवार शाम संत कवंरराम सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जीआरपी एसपी वीरभान अजवानी, विशिष्ठ अतिथि नसीराबाद पुलिस उपअधिक्षक विष्णुदŸा सामतानी थे जबकि अध्यक्षता नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी सुरेश सिंधी ने की। इससे पूर्व ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महेन्त स्वामी स्वरूप दास ने अतिथियो के साथ ईष्टदेव झुलेलाल और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्जवलन कर समारोह का आगाज किया। विधार्थियो ने प्रार्थना और देशभक्ति गीतो की प्रस्तुति दी। इस मौके पर 199 प्रतिभावान विधार्थियो का स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंचायत द्वारा प्रकाशित रंगीन स्मारिका का विमोचन भी किया गया । कार्यक्रम में पंचायत के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत ने स्वागत भाषण और महासचिव गिरधर तेजवानी ने पंचायत की रिर्पोट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र तीर्थानी ने किया और आभार संतोष भवनानी, मोहन चेलानी और भगवान कलवानी ने व्यक्त किया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य सरस्वती मुरजानी सहित पंचायत के पदाधिकारी और सिंधी समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
