अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 456 किलोमीटर .48 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है। निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक उदयपुर सर्किल में 85 किलोमीटर 60 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 65 किलोमीटर 25 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 47 किलोमीटर 50 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 45 किलोमीटर 90 मीटर, नागौर सर्किल में 40 किलोमीटर 55 मीटर, राजसमंद सर्किल में 40 किलोमीटर, भीलवाड़ा सर्किल में 33 किलोमीटर 40 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 26 किलोमीटर 80 मीटर, प्रतापगढ सर्किल में 21 किलोमीटर 80 मीटर, डूंगरपुर में 20 किलोमीटर, सीकर सर्किल में 18 किलोमीटर 18 मीटर तथा अजमेर शहर सर्किल में 11 किलोमीटर 50 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
निगम पैंषनर्स को महंगाई भत्ते की किष्त स्वीकृत
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के समस्त पैंषनर्स को राज्य सरकार के निर्देषानुसार 1 जुलाई 2013 से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी दस प्रतिषत होगी। निगम के मुख्य लेखाधिकारी (राजस्व) श्री एम.के. जैन ने बताया कि निगम पैंषनर्स को अब पैंषन के साथ बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता 90 प्रतिषत सितम्बर माह की पैंषन के साथ मिलेगा। जबकि जुलाई एवं अगस्त 2013 माह की एरियर राषि दो समान किष्तों में अक्टूबर व नवम्बर 2013 की पेंषन के साथ देय होगी, जो नवम्बर एवं दिसम्बर 2013 माह में मिलेगी।
भू राजस्व अधिनियम के तहत 18 लाख 39 हजार की वसूली
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक भू राजस्व अधिनियम के तहत निगम क्षेत्र के जिलों में 255 प्रकरणों में कुल 18 लाख 39 हजार रूपये की वसूली की गयी है। निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि भू राजस्व अधिनियम के तहत चित्तौडगढ़ सर्किल में 50 प्रकरणों में 6 लाख एक हजार रूपये, झुंझुनूं सर्किल में 49 प्रकरणों में 2 लाख 14 हजार, डूंगरपुर सर्किल में 44 प्रकरणों में एक लाख 44 हजार, भीलवाड़ा सर्किल में 29 प्रकरणों में एक लाख 18 हजार, नागौर में 27 प्रकरणांें में एक लाख 96 हजार, अजमेर जिला सर्किल में 27 प्रकरणों में 87 हजार, राजसमंद सर्किल में 10 प्रकरणों में एक लाख 63 हजार रूपये, अजमेर शहर सर्किल में 10 प्रकरणों मंे 2 लाख 74 हजार, उदयपुर सर्किल में 7 प्रकरणों में 38 हजार तथा सीकर सर्किल में 2 प्रकरणों में 4 हजार रूपये की वसूली की गयी है।