अजमेर। शुक्रवार रात अज्ञात चोरो ने फ़ाॅयसागर रोड स्थित शास्त्री कॉलोनी में एक सुने मकान को निशाना बना कर हजारो रुपए की नगदी सहीत चांदी के बर्तन चुरा लिऐ। मकान मालिक ने गंज थाना पुलिस को चोरी की सुचना दी जिस पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है। मकान मालिक दिनेश गोयल ने बताया की पिछले 4 महीने से मकान सुना पडा था, पूरा परिवार परिवारीक काम से कोटा गया हुआ था। इस बीच चोरो ने मकान के सात ताले तोड़कर अलमारियों में से तसल्ली के साथ एक-एक चीज को खंगालकर दो और पांच रुपए की गड्डियां और चांदी के बर्तन चुरा लिए। गौरतलब है की पिछले कई दिनांे से शहर में लगातार चोरियां, लूट, हत्या और अपराधिक गतिविधियां हो रही है। मगर पुलिस प्रशासन अपराधिक गतिविधियांे पर लगाम नहीं लगा पा रहा है।
