
तैयारियों को लेकर सुभाष उद्यान में मिटिंग
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश स्तर का कार्यक्रम सुराज सदभावना सम्मेलन की तैयारीयों को लेकर आज सुभाष उद्यान में मोर्चे के अध्यक्ष श्री अमीन पठान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसके अन्तर्गत उपस्थित कार्यकर्त्ताओं को उनकी जिम्मेदारीयाँ सौपीं गई। इस बैठक में उपाध्यक्ष यूनीस खान, श्री औंकार सिंह लखावत , शहर अध्यक्ष शफी बख्श, जिला अध्यक्ष श्री रासासिंह रावत, जिला प्रचार मंत्री श्री कंवल प्रकाश किशनानी, विधायक वासुदेव देवनानी तथा अनीता भदेल आदि कार्यकर्त्ता लोग उपस्थित थे।
सभा को सफल बनाने के लिए मिटिगें
आज दिनांक 05 अक्टूबर को लाखन कोठरी में शफी बक्श जी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें शफी खान, सलीम मोहम्मद, रोशन पठान, जावेद शेख, मोहम्मद राईस खान, शेफ शफीख, दिल नवाज, सैयद भाई आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे। बैठक में सुराज सदभावना सम्मेलन को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लाने का आग्रह किया गया। सुरेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में रातीडांग में कार्यकर्त्ताओं की बैठक ली गई। जिसमें वाहिद भाई, मुन्सिफ अली खान, अब्दुल बारी ने कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए सभी ने सुराज सदभावना सम्मेलन को सफल बनाने की गुजारीश की। इस बैठक में बन्टी भाई व सलीम, फरहाद, सागर, ईशाक भाई आदि कार्यकर्त्ता लोग उपस्थित थे।
वनिता जैमन
मों. 9829126880
सम्मेलन में सम्बोधन के लिये अजमेर आ रही भाजपा प्रदेषाध्यक्ष एवं प्रदेष की पूर्व यषस्वी मुख्यमंत्री श्री मती वसुन्धरा राजे जी के अजमेर आगमन पर शहर भाजपा द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा।
भाजपा प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक अजमेर पहुॅंचने पर स्थानीय अम्बेडकर सर्किल पर जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत के नेतृत्व में प्रात 10.30 बजे श्रीमती राजे की आगवानी कर स्वागत किया जायेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताअंांे,जनप्रतिनिधियों,अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ताओं से स्वागत के पष्चात सुभाष उद्यान में आयोजित सम्मेलन में पहुॅंचने की अपील की है।
सम्मेलन में सम्बोधन के लिये अजमेर आ रही भाजपा प्रदेषाध्यक्ष एवं प्रदेष की पूर्व यषस्वी मुख्यमंत्री श्री मती वसुन्धरा राजे जी के अजमेर आगमन पर शहर भाजपा द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा।
भाजपा प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक अजमेर पहुॅंचने पर स्थानीय अम्बेडकर सर्किल पर जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत के नेतृत्व में प्रात 10.30 बजे श्रीमती राजे की आगवानी कर स्वागत किया जायेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताअंांे,जनप्रतिनिधियों,अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ताओं से स्वागत के पष्चात सुभाष उद्यान में आयोजित सम्मेलन में पहुॅंचने की अपील की है।
-अरविन्द यादव
प्रवक्ता, भाजपा
9414252930, 0145-2631800