ब्रह्मामंदिर मंहत विवाद में अजमेर विहीप पदाधिकारीयों ने खाई पलटी

ursअजमेर। जगतपिता ब्रह्मामंदिर के महंत की गददी से जुडे विवाद में रोजाना नाट्कीय धटनाक्रम हो रहे है। गुरूवार को सोमपूरी को अयोग्य बताने वाले अजमेर विहीप के पदाधिकारी शुक्रवार को पुष्कर आकर पुरी तरह बदल गए। जहां एक और पहले उन्होने मंदिर में रिसीवर की मांग की थी वहीं अब रिसीवर की कोई आवश्यकता नहीं बता रहे है। विहीप के इन पदाधिकारीयो का यह रूख अचानक कैसे बदला चर्चा का विषय है।
वहीं मंदिर की ट्रस्टी मधु कुमारी शेखावत द्वारा दायर याचिका को पुष्कर न्यायलय ने खारिज कर दिया है। इस याचिका में मधु कुमारी ने पूर्व मंहत लहरपुरी के 16वीं कार्यक्रम पर भंडारे सहित अन्य आयोजनों पर रोक लगाने की मांग की थी। दोनो पक्षो को सुनने के बाद न्यायलय ने याचिका को खारिज कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए मंहत सोमपूरी के वकील बीएस भाटी ने बताया।

error: Content is protected !!