मतदाता जागरूकता के लिये शहर में निकाली बच्चों ने रैली

18-10-13केकड़ी। शहर में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता के लिये स्कूल बच्चों द्वारा एक रैली निकाली गई। रैली में बच्चे हाथों में मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास स्वामी व तहसीलदार ओमप्रकाश जैन ने हरी झण्डी दिखाकर कचहरी परिसर से रवाना किया। यह रैली शहर के तीन बत्ती चौराहा,अजमेरी गेट,घण्टाघर,खिड़की गेट,सरसड़ी गेट,बस स्टेण्ड होते हुए पंचायत समिति परिसर में पहुंच कर संपन्न हुई। इस अवसर पर लक्ष्मण दास स्वामी ने सभी से आव्हान किया कि अधिक से अधिक मतदान करके लोकतंत्र के इस मेले में अपना योगदान दें। साथ ही स्वामी ने कहा कि आज के दौर में चुनाव जीतने के लिये राजनेता अनेकों प्रकार के प्रलोभन मतदाताओं को देते हैं जिससे मतदाता भ्रमित होकर कई बार ऐसे व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुन लेते हैं जो क्षेत्र के बारे में ना सोच कर अपने विकास के बारे में सोचता हैं इसलिये सभी को ऐसे लोगो व राजनेताओं से सावधान रहना चाहिए और यदि कोई भी व्यक्ति ऐसे प्रलोभन देने का प्रयास करें तो तुरंत पुलिस को उसकी सूचना दें क्यूं कि यह आचार संहिता के उलंघन की श्रैणी में आता हैं यदि कोई भी ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
गौरतलब हैं कि आगामी दिसंबर माह में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके चलते निर्वाचन विभाग व अन्य विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिये अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं जिसके तहत रैलियां,परिचर्चाओं व नुकड़ नाकटों का दौर क्षेत्र में जारी हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर उन्हे मतदान करने के लिये प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा हैं। इस अवसर पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी ओंकारेश्वर शर्मा,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार जोशी,पटवारी श्रवण सिंह सहित अनेकों लोग भी मौजूद थे।

परिवहन विभाग ने किया पोस्टर अभियान शुरू
18-10-13 - PARIVAHAN VIBHAGमतदाता जागरूकता को लेकर जिला परिवहन विभाग द्वारा शहर में शुक्रवार से पोस्टर अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर डीटीओ धर्मपाल आसीवाल व इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने शहर के ब्यावर रोड़ से वाहनों पर पोस्टर लगाकर अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर आसीवाल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से इस अभियान की शुरूआत की गई हैं जिसके तहत पूरे क्षेत्र में पोस्टरों को चस्पा किया जायेगा व मतदाओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जायेगी।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!