बांकेबिहारी के दरबार में मध्यरात तक झूमे शहरवासी

0203ब्यावर। शरद पूर्णिमा की पावन निशा में चंद्रमा ने आसमां से धवल रोशनी बिखेरी तो शीतल माहौल में हर कोई झूम उठा। मौका था श्री बांकेबिहारी के दरबार में पहली बार आयोजित गरबा महारास कार्यक्रम का। श्री बांकेबिहारी मंदिर उत्सव समिति, हीरालाल जगन्नाथ ट्रस्ट व पीआरजे ज्ञानजया स्कूल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शहरभर के विभिन्न समाजों और संगठनों से जुड़े हर आयु वर्ग के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिला, पुरूष और बच्चों में खासा उत्साह के साथ गरबा के जरिए भक्ति की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राधा-कृष्ण का गरबा रास रहा। जब शृंगारित राधा-कृष्ण के जोड़ों ने पाण्डाल में गरबा किया तो नजारा पौराणिक काल में श्रीकृष्ण द्वारा 16 हजार गोपियों के संग किए गए महारास-सा नजर आया। मुख्य अतिथि पीआरजे ज्ञानजया स्कूल की डायरेक्टर राखी जांगिड़ व ट्रस्ट अध्यक्ष माणक डाणी ने दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम की शुरूआत की। जांगिड़ ने पौराणिक प्रसंग को साकार करने वाले इस कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को संस्कृति से जोडऩे और उनमें संस्कारों का बीजारोपण करने में ऐसे आयोजन अहम भूमिका निभाते हैं। इस तरह के आयोजन में सभी को भाग लेकर पुण्य कमाना चाहिए। उन्होंने भरोसा जताया कि सामाजिक सरोकार से जुड़े ऐसे कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किए जाएंगें। उत्सव समिति सदस्य महेंद्र सलेमाबादी, नवीन गर्ग, सतीश गर्ग, किशोर अग्रवाल, घनश्याम गर्ग, मनीष गोयल, सुमित सारस्वत ने अतिथि सत्कार किया। इसके बाद विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिता हुई।
01बाल वर्ग में आशी शर्मा को बेस्ट ड्रेस व खुशी गर्ग को बेस्ट डांस, महिला वर्ग में मंजू वर्मा को बेस्ट ड्रेस व मंजू गर्ग को बेस्ट डांस, पुरूष वर्ग में मितुल पटेल को बेस्ट ड्रेस व भाविन जेठवा को बेस्ट डांस, कपल वर्ग में विमल पटेल व कुपल पटेल को बेस्ट ड्रेस और मंजू वर्मा व आनंदी सोनी को बेस्ट डांस का अवार्ड दिया गया। बेस्ट कृष्ण निकिता मोदी व बेस्ट राधा लक्षिता हेड़ा चुनीं गई। सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान दिए गए। दर्शकों को भी कई सरप्राइज गिफ्ट दिए गए। ज्योति माहेश्वरी, सुधा गौतम व मंजू कोठारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन सुमित सारस्वत ने किया। पंडित शिवरतन दाधीच ने मंदिर में विराजे बांकेबिहारीजी व राधारानी का श्वेत वस्त्रों में नयनाभिराम शृंगार किया। अंत में 25 थालियों से महाआरती के बाद विशेष खीर का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में पीआरजे ज्ञानजया स्कूल की प्रिंसीपल रेणु गर्ग, योगिता सुमन, सुरेंद्र राठौड़, समाजसेवी सुशील मंगल, ट्रस्ट सदस्य अविनाश गर्ग, कुंदनमल गर्ग, श्यामसुंदर गर्ग, लक्ष्मीनाराण आकोलावाला, अभिनेता नटवर पाराशर, अग्रवाल समाज अध्यक्ष अनिल मित्तल, पार्षद पुष्पा कंवर, मोनू अरोड़ा, राजीव दाधीच, जितेंद्र गर्ग, अजय सर्राफ, मुकेश गुप्ता, नितेश गोयल, सुरेश वैष्णव, सतीश सर्राफ, दामोदर सर्राफ, सत्यनारायण शर्मा, अर्जुन कृपलानी, मोहित कांठेड़, संजय नाहर, जसराज शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। -सुमित सारस्वत

error: Content is protected !!